नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन के बाद की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने एफआईआर दर्ज करायी

हमीरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां तैनात एक नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम महिला से शादी कर ली. इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को हुई तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

By Amit Yadav | December 27, 2023 5:43 PM

लखनऊ: हमीरपुर के मौदहा में तैनात एक नायब तहसीलदार पर उसकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन करके दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि उसके पति आशीष गुप्ता ने बिना तलाक दिये दूसरी शादी की और धर्म परिवर्तन किया है. पत्नी ने इसमें एक मौलवी साहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी है.

हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की निवासी आरती यज्ञसैनी आरती गुप्ता ने मंगलवार को सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके पति आशीष गुप्ता ने बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली है. अशीष ने अपना धर्म परिवर्तन भी किया है. आरती ने इस मामले में पत्नी आशीष गुप्ता सहित, रुकसार, उसके मौसा मुन्ना, मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखायी है.

इस मामले धर्म संपरिवर्तन की धारा में एफआईआर दर्ज करते हुए मस्जिद के मौलवी व नामजद आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का एक मस्जिद में टोपी लगाकर नमाज पढ़ते हुए एक फोटो भी वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि आशीष गुप्ता ने अपना नाम मो. यूसुफ रख लिया है. जब वह एक स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ने गया तो मौलवी मो. मुश्ताक को उसके नमाज पढ़ने के तरीके को देखकर शक हुआ. पूछताछ में आशीष ने उसे बताया कि वह कानपुर निवासी मो. यूसुफ है और मौदहा का नायब तहसीलदार है. इसके बाद मस्जिद के मौलवी ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी.

अपडेट हो रही है…


Also Read: Alert: प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ी

Next Article

Exit mobile version