हमीरपुर में पिता के पेंशन के बंटवारे को लेकर युवक ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

हमीरपुर में भारतीय सेना से रिटायर्ड पिता की मौत के बाद पेंशन से प्राप्त लाखों रुपये के बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और एक्सीडेंट का रूप देने के लिए थाने में तहरीर दे दी.

By Sandeep kumar | August 21, 2023 7:18 AM

Lucknow: यूपी के हमीरपुर जिले में राम प्रताप यादव की दो दिन पहले कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय सेना से रिटायर्ड पिता की पेंशन के लिए एक युवक ने अपने सगे बड़े भाई की गोली मार कर हत्या की थी. हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को दूसरे थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे फेंक दिया था.

घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट आया. मृतक की पत्नी ने देवर सहित उसके साथी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने जांच पड़ताल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सहित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी भाई और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.

दरअसल, हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव निवासी रामप्रताप यादव (35) का रक्तरंजित शव पिछले दिनों सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के पास कानपुर-सागर नेशनल हाइवे किनारे पड़ा देखा गया था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इस घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई छोटू उर्फ विजय यादव ने कोतवाली में तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया था. हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. बताते है कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देखते ही पुलिस के होश उड़ गए.

सदर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गन शाट है. बताया कि सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद केस की बारीकी से तफ्तीश की गई. जिसमें छोटू उर्फ विजय यादव अपने बड़े भाई रामप्रताप यादव को घर से मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया था. उसने चंदौखी गांव के पास हाइवे किनारे बड़े भाई को गोली मारी फिर मोटरसाइकिल से अपने साथी कुलदीप वर्मा के साथ लौट घर लौट गया. रास्ते में इसने गायत्री तपोभूमि के पास नाले में असलहा फेंक दिया था.

हत्या के बाद आरोपी ने कोतवाली में लिखवाई रिपोर्ट

सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि कानपुर-सागर नेशनल हाइवे किनारे चंदौखीा गांव के पास पंधरी गांव निवासी रामप्रताप यादव का शव मिला था. इस मामले में मृतक के छोटे भाई छोटू उर्फ विजय यादव ने कोतवाली में तहरीर दी थी जिसके आधार पर धारा-279, 304 आईपीसी के तहत मुकदमा लिखा गया था.

मृतक की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर

वहीं, मृतक की पत्नी वंदना यादव गुडग़ांव में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करती हैं. इनके तहरीर पर देवर छोटू व कुलदीप वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन सौ पन्द्रह बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

पिता की पेंशन को लेकर हुआ था विवाद

सीओ सदर ने बताया कि आरोपी छोटू का अपने ही बड़े भाई से पिता की पेंशन के रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. पिता चुनकू यादव आर्मी से रिटायर्ड थे. जो अब जीवित नहीं है. घटना की रात रामप्रताप को शराब पिलाने के बाद छोटू उर्फ विजय यादव मोटरसाइकिल में बैठाकर रेलवे क्रासिंग सुमेरपुर होते हुए हमीरपुर की तरफ हाइवे पर ले गया.

चंदौखी गांव के पास बाइक से उतारकर इसने अपने बड़े भाई सड़क पर गिरा दिया और सिर में तमंचे से सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. शव को सड़क की पटरी से नीचे लुढ़काकर आरोपी अपने साथी कुलदीप के साथ सुमेरपुर बाजार के रोटीराम बाबा के नाले में पुल से तमंचा मय कारतूस नीचे गिरा दिया था.

Next Article

Exit mobile version