10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: होली खेलें सावधानी से और रंग छुड़ाएं आसानी से, आंख में रंग पड़ने पर करें ये काम, जानें घरेलु उपाय

Holi 2023: होली खेलने के बाद आप सावधानी बरतेंगे तो आपके बाल, चेहरों और त्वचा पर कहीं भी रंग नहीं चढ़ेगा. अगर रंग लग भी जाए तो आप इन टिप्स को अपना कर आसानी से रंग को हटा सकते हैं.

Holi 2023: होली में रंग बालों में कुछ इस तरह समा जाते हैं कि निकालने पर भी नहीं निकलते हैं. आप जानते हैं कि जितना मजा होली में रंगों से खेलने में आता हैं, उतनी ही परेशानी रंगो को छुड़ाने में होती है. ऐसे में कुछ लोग इसी डर से होली खेलना ही छोड़ देते हैं. यदि आप सावधानी बरतेंगे तो आपके बाल, चेहरों और त्वचा पर कहीं भी रंग नहीं चढ़ेगा. अगर रंग लग भी जाए तो आप इन टिप्स को अपना कर आसानी से रंग को हटा सकते हैं. चेहरे का रंग कई दिनों तक नहीं छूटता है. ऐसे में अगर आपका चेहरा भी बुरी तरह रंग से रंगा हुआ है तो इस रंग को छुड़ाने के लिए उपाय है.

आसानी से छुड़ाए रंग

  • बादाम, संतरे का छिलका और मसूर की दाल को दूध में डाल दें. इन सभी चीजों को अच्छे से पीस लें. इस अबटन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और सूखते ही गुनगुने पानी से मुंह धो लें

  • सरसों या नारियल का तेल शरीर के साथ बालों में भी लगाकर मसाज करें. इसके बाद बॉडी लोशन लगाएं.

  • कलर छुड़ाने के लिए डिटर्जेंट का उपयोग नहीं करना चाहिए. रंग झाड़ने के बाद ऑलिव ऑयल और क्लीजिंग मिल्क का उपयोग करना अधिक सुरक्षित होता है. बालों को माइल्ड शैंपू से ही साफ करना चाहिए.

  • पारंपरिक रूप से पहले सरसों के पिसे बीज और हल्दी के उबटन का उपयोग होता था, पर अब घर में सुलभ वस्तुएं जैसे आटा, सरसों का तेल और हल्दी से तैयार अबटन का उपयोग साबुन से पहले किया जाने लगा है.

  • कान के अंदर रंग न जाए, इसके लिए बहतर रहेगा कि कड़वा तेल डालकर ऊपर से रुई लगा लें.

जानें जरुरी बातें

  • आंखों में रंग जाने पर साफ ठंडे पानी से धोना चाहिए. आंखों में दवा वाला साफ गुलाब जल प्रयोग किया जा सकता है.

  • नाक में भी सरसो तेल लगा लेना बेहतर रहता है. सफाई के लिए टिशू पेपर का उपयोग करना चाहिए.

  • मुंह में रंग जाने पर कुल्ला करने के बाद नींबू पानी पीएं.

  • नाखूनों के बचाव के लिए नेल पेंट सबसे सुरक्षित विकल्प होता है.

  • अगर बाल ट्रीटमेंट किए हुए हैं तो बालों को कैप से ढक कर रखना चाहिए. जिनके बाल ट्रीटमेंट नहीं किये हो वह मेहंदी भी लगा सकते हैं.

  • चेहरे पर रैशेज आने पर वहां जल्द से जल्द बर्फ से मसाज करनी चाहिए.

गीले रंगों से करें परहेज

गीले रंगों से परहेज करना चाहिए, क्योंकि उसमें हैवी कैमिकल होते हैं. बेहतर है हर्बल गुलाल से होली खेलें.

होली के बाद जब नहाए तो स्किन को बहुत ज्यादा नहीं रगड़े. तेज रगड़ने से बारीक टिश्यू डैमेज हो जाते हैं.

पेट्स को न लगाएं रंग

होली पर काफी लोग अपने पेट्स को भी रंग देते हैं, सड़क के आवास जानवरों पर रंग डालते हैं. जबकि, ये उन्हें भी बीमार कर सकता है. हानिकारक रंग डॉगी या अन्य पेट्स को त्वचा संबंधी रोगों के साथ कई तरह की एलर्जी का शिकार बना सकते हैं. इससे पशुओं में अपच जैसे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं. लोगों से अपील है कि अपने पेट्स और जानवरों को रंग न लगाएं.

Also Read: Holi News: होली पर ट्रेनों में खचाखच भीड़, घर जाने के लिए नहीं मिल रही बसें, त्योहार मनाने घर पहुंचना मुश्किल
बालों की देखभाल के टिप्स

  • बाहर निकलने से पहले अपने बालों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. बालों को अपनी पसंद के तेल से अच्छी तरह चंपी कर लें और पूरे बालों और स्कैल्प पर मसाज कर लें.

  • सिर पर दुपट्टाया टोपी पहनें. रंगों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अपने बालों को चोटी में बांध लें.

  • बालों का रंग निकलने तक गर्म पानी से धो लें. रूखेपन को रोकने के लिए डीप कंडीशनिंग और नींबू के रस के साथ माइल्ड शैम्पू करें. शिकाकाई पाउडर, आंवला पाउडर या रीठा जैसे प्राकृतिक उत्पाद नमी को बनाए रखते हुए बालों को साफ करते हैं.

  • अगर आपके बाल रंगे हुए हैं या हाइलाइट किए गए हैं, तो अपने बालों के लिए स्पेशल कलर प्रोटेक्शन शैम्पू का उपयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें