Hardoi News: साइकिल सवार को बचाने में कार पलटी, इलाज के लिए लखनऊ जा रहे भाई-बहन की हादसे में मौत

सुबह करीब 11 बजे हादसा हो गया और कार में सभी लोग फंस गए. उनकी चीख-पुकार पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कार की खिड़की काटकर सभी को बाहर निकाला.

By संवाद न्यूज | January 4, 2022 7:53 PM

Hardoi News: इलाज कराने लखनऊ जा रहे एक परिवार की कार अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई. हादसे में बहन-भाई की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए. हादसा लखनऊ-हरदोई मार्ग पर चिरकहटी गांव के पास मंगलवार सुबह हुआ. घायलों में दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शाहजहांपुर के मोहल्ला जेई मंडी निवासी यासीन को अपनी आंखों का इलाज कराना था. उनकी बेटी सना का इलाज लखनऊ में सहारा हॉस्पिटल में चल रहा था. परिवार के साथ यासीन इसीलिए कार से लखनऊ के लिए निकले थे. अहमदपुर निवासी अजीम कार चला रहा था. सुबह करीब 11 बजे हादसा हो गया और कार में सभी लोग फंस गए. उनकी चीख-पुकार पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कार की खिड़की काटकर सभी को बाहर निकाला.

पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचाया. चिकित्सक ने सना (30) और मुख्तार (34) पुत्र यासीन को मृत घोषित कर दिया. हसनैन पुत्र यासीन, यासीन पुत्र हबीबुल्ला और चालक अजीम पुत्र नसीम का इलाज शुरू किया. हसनैन और यासीन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. कार चालक अजीम ने बताया कि मृतक मुख्तार मेडिकल स्टोर चलाते थे. उनकी शादी नहीं हुई थी.

Also Read: सीतापुर में मेड़ पर कब्जे के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दो घायल, एक की हालत गंभीर

Next Article

Exit mobile version