21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: हरदोई में सिपाही को शराब पिलाकर फरार हुआ कैदी, पेशी पर लाया गया था कचहरी, पकड़ने में लगीं 3 टीमें

हरदोई में पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर लाया गया कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया. इस मामले में सिपाही का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद सिपाही को निलंबित कर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तीन टीमें कैदी की तलाश कर रही हैं.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार को कचहरी में पेशी पर लाया गया कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया. शाम तक जब कैदी और सिपाही हवालात नहीं पहुंचे तो हड़कंप मच गया. दोनों की तलाश की गई. इस दौरान सिपाही अपने किराए के कमरे में नशे की हालत में मिला, जबकि कैदी का कुछ पता नहीं चला. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया. पुलिस कैदी की खोजबीन में जुटी है. वहीं ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस ने सीतापुर के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले फुरकान को साल 2018 में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से फुरकान जिला कारागार में ही निरुद्ध था. आज उसकी कोर्ट में पेशी थी. लिहाजा जेल से पुलिस अभिरक्षा में अन्य कैदियों के साथ फुरकान को भी कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. दोपहर में कचहरी स्थित हवालात से पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उमानाथ श्रीवास्तव के साथ पेशी के लिए कैदी फुरकान को कोर्ट भेजा गया. पेशी के बाद शाम तक जब सिपाही कैदी को लेकर हवालात नहीं लौटा तो दोनों की तलाश की गई. इस दौरान पता चला कि सिपाही स्टेशन रोड पर एक किराए के कमरे में रहता है.

हवालात प्रभारी पहुंचे तो नशे में पड़ा था सिपाही

हवालात प्रभारी उपनिरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ सिपाही के कमरे में पहुंचे तो वहां सिपाही नशे की हालत में मिला. वहीं कैदी का कुछ पता नहीं चला. हवालात प्रभारी ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी तो कैदी की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गईं. सिपाही से पूछताछ की गई तो वह अधिक नशे में होने के कारण कुछ बता नहीं सका. कोतवाली पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया.

सिपाही नशे में हो गया तो फरार हो गया कैदी

माना जा रहा है कि सिपाही को कैदी और कचहरी में मिले उसके साथियों ने शराब पिलाने का झांसा देकर पूरी योजना बनाई. सिपाही नशे का आदी बताया जा रहा है. वह अपने ही कमरे पर कैदी को लेकर पहुंचा, जहां सिपाही शराब पीने के बाद नशे में हो गया और कैदी मौके से फरार हो गया. फिलहाल कैदी की तलाश में तीन पुलिस टीम लगाई गई है. सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस बनी थी अनजान, सांसत में पड़ी थी जान

बंदी फरार होने के बाद करीब 6 घंटे तक शहर पुलिस अनजान बनकर अपनी खामी पर पर्दा डालती रही. लेकिन कुछ ही घंटे बाद बात जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल ही गई. पुलिस ने गुपचुप तरीके से बंदी की तलाश करने में पूरा जोर झोंक दिया. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी ऐसी कोई घटना होने की बात से इनकार करते रहे. देर रात पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बंदी के फरार होने की बात तो स्वीकारी, लेकिन उसकी अभिरक्षा में तैनात उनका सिपाही कहां था और उसने बंदी को जाने कैसे दिया इस सवाल पर कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए.

मामले को लेकर क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक?

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध फुरकान को कोर्ट में पेशी पर लाया गया था, जहां से वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सिपाही उमानाथ को निलंबित कर दिया गया है. कैदी की खोजबीन की जा रही है. केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें