profilePicture

Hardoi Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बेकाबू कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Road Accident In Hardoi: टक्कर इतनी तेज थी कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ देर बाद सवायजपुर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची.

By Sanjay Singh | October 31, 2023 7:46 AM
an image

Road Accident In Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में बिल्हौर-कटरा राजमार्ग पर वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार साल का बच्चा भी शामिल है. हादसा सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास सोमवार देर रात को हुआ. मृतक पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के हैं और एक ही परिवार के बताए जा गए हैं. हादसे की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

ये बस करवाएगी आगरा के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा | Prabhat Khabar UP

उत्तर प्रदेश में बराकांठ गांव निवासी 55 वर्षीय होशियार सिंह का छोटा बेटा गोविंद सांडी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित ससुराल में रहता है. उसकी पत्नी को छह दिन पहले बेटी हुई थी. उसके छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को होशियार सिंह अपने बड़े बेटे 30 वर्षीय मुकेश, 4 वर्षीय पौत्र बल्लू (पुत्र मुकेश, परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के साथ कार से नयागांव जा रहे थे. देर रात खमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

Also Read: Rapidex:मेरठ के लोगों को प्रोजेक्ट पूरा होने का इंतजार, तीन माह में चार हादसों ने सुरक्षा इंतजामों की खोली पोल

टक्कर इतनी तेज थी कार के परखचे उड़ गए और सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके कुछ देर बाद सवायजपुर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची.

पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टर्माटम हाउस भेजा. इसके बाद कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. पुलस अधीक्षक ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी और उसे मुकेश चला रहा था. पेड़ से टक्कर हुई है. जानकारी दिए जाने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टर्माटम हाउस के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने घटना को लेकर बताया कि कुल चार लोग और एक चार साल का बच्चा एक वाहन में बराकंठ गांव से नयागांव जा रहे थे. रास्ते में उनका वाहन नियंत्रण खो गया और एक पेड़ से टकरा गया. उन सभी को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ हादसे पर शोक प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version