18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: हरदोई के गांव में घुसे तेंदुआ का आतंक, 12 लोग घायल, दहशत के बीच वन विभाग की टीम पहुंची पकड़ने

हरदोई जिले के साण्डी थाना क्षेत्र के मुरौली कठेरिया गांव में गुरुवार की शाम तेंदुए की आमद होने और उसके बाद उसके हमले से करीब तीन महिलाओं समेत 12 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत फैल गई.

Lucknow : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के साण्डी थाना क्षेत्र के मुरौली कठेरिया गांव में गुरुवार की शाम तेंदुए की आमद होने और उसके बाद उसके हमले से करीब तीन महिलाओं समेत 12 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत फैल गई. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया.

सूचना पाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए जुटी हुई है, लेकिन हमले के बाद से तेंदुआ नहीं दिख रहा है. पुलिस भी लगातार ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील कर रही है.

तेंदुए के हमले से क्षेत्र में हडकंप

दरअसल, मुरौली कठेरिया गांव निवासी रामू कुशवाहा गुरुवार की शाम को गांव के बाहर बैठा हुआ था. जहां पर गोविंद चारा काट रहा था. इसी बीच तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया. इससे रामू कुशवाहा और गोविंद जख्मी हो गए. किसी तरह से दोनों ने अपने आप को बचाया उसके बाद गांव के लोगों को जानकारी हुई, जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इसके बाद तेंदुए ने रामस्वरूप की पत्नी रामलड़ैती की झोपड़ी में घुस गया, जहां से उसे खदेड़ने के लिए लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ के बीच उसने करीब 10-12 लोगों पर हमला बोल दिया. तेंदुए ने भगवान शरण, राखी यादव, रामबाबू, ऊषा को घायल कर दिया.

आबादी वाले क्षेत्र में घुसा तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक गर्रा नदी की कछार से निकल कर तेंदुआ शाम करीब 6.30 बजे आबादी में पहुंच गया. तेंदुआ करीब एक दर्जन लोगों पर हमला कर दिया. जिससे लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए है. ग्राम प्रधान सत्येन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस व वन विभाग को अवगत कराया है. वहीं घायलों को सीएचसी बिलग्राम में उपचार के लिए ले जाया गया. डीएफओ शशिकांत अमरेश ने बताया कि घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंच चुके हैं. कांबिंग शुरू कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें