Hathras MP: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर की हार्ट अटैक से मौत, इस बार नहीं मिला था टिकट

UP News हाथरस से बीजेपी सांसद की हार्ट अटैक से मौत हो गई. निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

By Amit Yadav | April 24, 2024 7:12 PM
an image

लखनऊ:

लखनऊ: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है. सांसद के निधन से उनके समर्थकों और परिवार को गहरा सदमा लगा है. राजवीर सिंह दिलेर 66 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ स्थित आवास पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और वो बेहोश होकर गिर गए थे. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

2.60 लाख वोट से जीते थे
राजवीर सिंह 2019 के चुनाव में हाथरस लोकसभा सीट से 2.60 लाख वोट से जीते थे. टिकट कटने के बावजूद वो पार्टी के कार्यों में जुटे थे. प्रधानमंत्री मोदी की अलीगढ़ की जनसभा में भी वो मंच पर मौजूद थे. राजवीर सिंह के पिता किशनलाल भी पांच बार विधायक और चार बार सांसद रहे थे. राजवीर सिंह अलीगढ़ की इगलास विधान सभा से विधायक भी रह चुके हैं. हाथरस सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है.

Exit mobile version