Hathras Stampede: राहुल गांधी आज जाएंगे हाथरस, भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं के परिवारीजनों से मिलेंगे
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जबकि 31 घायल हो गए थे. सत्संग करने वाले भोले बाबा और मुख्य सेवादार अभी लापता हैं. जबकि 6 सेवादारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हाथरस: सांसद राहुल गांधी हाथरस हादसे (Hathras Stampede) के मृतकों के परिवारीजनों से आज मिलेंगे. वो अकराबाद पिलखना में पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी. अकराबाद के 7 लोगों की हाथरस घटना में मौत हुई थी. राहुल गांधी हाथरस के ग्रीन पार्क विभव नगर शुक्रवार सुबह 8.15 बजे पहुंचेंगे. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को ये जानकारी दी थी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि राहुल गांधी जल्द ही हाथरस जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे. केसी वेणुगोपाल ने हाथरस में हुई भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए दु:ख व्यक्त किया था.