Haunted Place Prayagraj: प्रयागराज की सबसे रहस्यमयी जगह, जहां गुजरने से डरते हैं लोग, पीछा करने लगते हैं भूत
Haunted Places In Prayagraj: पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो जिन लोगों की मौत आकस्मिक होती है उनकी आत्माएं कई सालों तक भटकती हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जहां भूत-प्रेत की आत्माएं भटकती हैं. आइए जानते हैं प्रयागराज की भूतिया और हॉन्टेड जगहों के बारे में.
Haunted Places In Prayagraj: हम सब के बीच भगवान के साथ-साथ बुरी आत्माएं भी हैं, जो अक्सर किसी न किसी रूप में दिखाई देती है. इतना ही नहीं कई बार तो कुछ लोगों ने भूत-प्रेत को एहसास किया भी है. पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो जिन लोगों की मौत आकस्मिक होती है उनकी आत्माएं कई सालों तक भटकती हैं. आइए जानते हैं प्रयागराज की भूतिया और हॉन्टेड जगहों के बारे में.
प्रयागराज नैनी रेलवे स्टेशनप्रयागराज के नैनी रेलवे स्टेशन सबसे भूतिया जगह है. जी हां आपने सही सुना. यहां रात होते ही आत्माएं भटकती हुई नजर आती हैं. इस रेलवे स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि इसके पास वाली जेल में कुछ सेनानियों को रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी. जिनकी आत्माएं नैनी स्टेशन पर रात में घूमती हैं. इतना ही नहीं यहां के कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने यहां भूत देखा है.
प्रयागराज का कीडगंज मोहल्ला भूतिया जगहों में से एक है. कुछ साल पहले देर रात में यहां दो लड़के शादी समारोह से लौट रहे थे. जब दोनों कीडगंज के संत निरंकारी आश्रम के पास पहुंचे तो वहां पर एक लड़की उनसे लिफ्ट मांगी. युवकों ने उसे अपने बाइक पर बैठा लिया. थोड़ी दूर पहुंचने के बाद लड़की ने बाइक रोकने के लिए कहा. जब युवक ने गाड़ी रोकी तो वह दोनों को दो-तीन तमाचा मारकर आगे बढ़ गई. जब थोड़ी देर बाद दोनों उस लड़की को खोजने आए लेकिन वह नहीं मिली.
प्रयागराज कृषि विश्वविद्यालयप्रयागराज के कृषि विश्वविद्यालय की कहानी बेहद मशहूर है. इसके कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल को हॉन्टेड कहा जाता है. क्योंकि कई बार इस हॉस्टल में लड़कियों ने भूत और प्रेत की आत्माएं देखी हैं. इस हॉस्टल में रात होने के बाद से लड़कियां अपने रूम से बाहर नहीं निकली हैं. बताया जाता है कि अंधेरा होते ही यहां घुंघरू बजने की आवाज आती है.
Also Read: Mirzapur Haunted Place: अगर करना है भूतों से सामना, तो चले जाएं मिर्जापुर, यहां लगती है प्रेत आत्माओं की महफिल प्रयागराज खुसरो बागप्रयागराज के खुसरो की कहानी से हर कोई वाकिफ होगा. इसकी कहानी यहां बहुत ही ज्यादा मशहूर है. खुसरो बाग के बारे में कहा जाता है मुगल शासन जहांगीर की वाइफ मान बाई समेत उनके बेटे शहजादा खुसरो और बहन सुल्तान निसार बेगम का इसमें मकबरा है. जिनकी आत्माएं यहां भटकती हैं.