Barabanki: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की घर में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई. घटना बाराबंकी के थाना मसौली क्षेत्र में ग्रीन गार्डेन सिटी में स्थित सिपाही के आवास पर शुक्रवार देर शाम हुई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और देर रात तक जांच पड़ताल में जुटे रहे. पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है.
अयोध्या जनपद के इनायतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कदमपुर निवासी 35 वर्षीय संदीप यादव पुलिस विभाग में हेडकांस्टेबल थे. वह पिछले पांच साल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात थेे. संदीप ने कुछ साल पहले ही मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के करीब स्थित ग्रीन गार्डेन सिटी में मकान बनवाया था. यहां पर उनका परिवार रहता है.
बताया जा रहा है कि संदीप लखनऊ से शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे अपने घर पर पहुंचे. इसके बाद से वह घर पर ही थे. देर शाम घर में अचानक गोली की आवाज सुनकर सभी लोग चौंक गए. पड़ोसियों ने भी गोली की आवाज सुनी तो संदीप के घर पहुंचे तो देखा कि पत्नी निशा रो रही है और संदीप कमरे में लहूलुहान हालत में हैं, गोली संदीप के माथे में लगी थी.
मौके पर मौजूद परिजनों और पड़ोसी आनन-फानन में संदीप को अस्पताल ले जाने की कोशिश में जुटे, हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.
Also Read: IPL खिलाने के लिये लखनऊ के क्रिकेटर से ठगे पांच लाख, केडी सिंह स्टेडियम में मिला था ठग
जांच के दौरान पाया गया कि संदीप के हाथों में कारतूस था. वहीं करीब में ही पिस्टल और मैगजीन पड़ी थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाला था. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये पिस्टल की सफाई करते वक्त गोली चलने की संभावना का मामला लग रहा है. हालांकि पुलिस टीम हर पहलू के आधार पर जांच में जुटी है. मामला दर्ज किया जा रहा है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाइ की जाएगी.
संदीप पिछले पांच साल से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे. परिजनों से जानकारी में सामने आया है कि शुक्रवार शाम तक सब कुछ सामान्य था. संदीप ने पत्नी निशा और आठ साल की बेटी अर्पिता से बातचीत भी की. संदीप ने शाम के समय पत्नी से खाना बनाने को कहा. इस बाद परिवार के सदस्य अपने काम में लगे थे.
इसी दौरान अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज आई. इस पर संदीप की पत्नी वहां गई तो देखा कि पति जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे. पति की अचानक हुई मौत से निशा बेसुध है. अयोध्या से पहुंचे अन्य परिजनों का भी बुरा हाल है. संदीप ने सुबह जल्दी लखनऊ जाने की बात कही थी. लेकिन, किस्मत का कुछ और ही मंजूर था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.