Lucknow News: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में हेल्थ एटीएम लगाये जाएंगे, जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राजधानी में 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम को लगाने का प्रस्ताव है.
राजधानी लखनऊ में पहले चरण में लगने वाले हेल्थ एटीएम के लिए 60 स्थानों का चयन किया गया है. कियोस्क तैयार किये जा रहे हैं. इसे दिसम्बर के अंत तक 10 स्थानों पर इंस्टाल किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, हेल्थ एटीएम कियोस्क मंडलायुक्त कार्यालय में बनना शुरू हो गया है. जिन 60 स्थानों का चयन पहले चरण में किया गया है, उनमें आठ जोनल कार्यालय, एलडीए, लखनऊ चिड़ियाघर व आवास विकास के पार्क के साथ ही मेट्रो स्टेशन को भी शामिल किया गया है.
हेल्थ एटीएम से टेलीमेडिसिन की सुविधा मिलेगा. इसके जरिये लोग संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय यानी एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज करवा सकते हैं. साथ ही, बीपी, शुगर व यूरिन समेत 22 जांचें करवा सकते हैं. इसके लिए शुल्क भी नाम मात्र का लगेगा.
इंदिरा नगर के तकरोही मार्केट, लवकुश नगर, अरविंदो पार्क, बीबीडी चिनहट, टेढ़ीपुलिया, स्वर्ण जयंती पार्क, शक्ति नगर ढाल, कमता चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, डंडइया बाजार, इंजीनियरिंग चौराहा, पत्रकारपुरम, हजरतगंज मार्केट, ग्वारी चौराहा नियर एयरपोर्ट, अवध चौराहा, बाबूगंज, रॉलय होटल, लालबत्ती चौराहा, रविंद्रालय, सिकंदराबाग चौराहा, लोहिया पार्क, चरक चौराहा, जोनल कार्यालय में हेल्थ एटीएम कियोस्क लगाए जाएंगे. इसके अलावा, गोमती नगर विस्तार के हाईकोर्ट, अंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, रजिस्ट्रार ऑफिस और चिड़ियाघर के आसपास हेल्थ एटीएम कियोस्क लगेंगे.
हेल्थ एटीएम के जांच कराने पर शुल्क भी देना होगा. विशेषज्ञ डॉक्टरों से दिखाने की भी सुविधा होगी, जिसका शुल्क मामूली होगा. शुल्क कितना होगा, यह पीजीआई तय करेगा. जरूरत पड़ने पर मरीज को पीजीआई की ओपीडी में दिखाने की भी सुविधा होगी, जिसके लिए अलग से शुल्क देना होगा. शुल्क अधिकतम 100 रुपये तक हो सकता है. मरीजों की जांच और इलाज का रिकॉर्ड एसजीपीजीआई के टेलीमेडिसिन हब पर सुरक्षित रखा जाएगा.
Posted By: Achyut Kumar