लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग 6 जून से अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाएगा अभियान, नाबालिग से गर्भपात की घटना के बाद सख्ती
लखनऊ में चल रहे अवैध निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ 6 जून से 20 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. गोसाईंगंज में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे पॉमिस हॉस्पिटल में कक्षा चार की छात्रा का गर्भपात करने की घटना सामने आने के बाद सीएमओ ने अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जारी किये हैं.
Lucknow : राजधानी लखनऊ में चल रहे अवैध निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ 6 जून से 20 जून तक विशेष अभियान चलाएगा. सीएमओ ने ग्रामीण व नगर के सभी सीएचसी प्रभारियों से उनके इलाके में धड़ले से चल रहे निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम की जानकारी मांगी है. स्वास्थ्य विभाग अभियान में बिना पंजीकरण व मानक पूरे न करने वाले अस्पतालों को सील करने के साथ ही इनके संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा.
नाबालिग से गर्भपात की घटना आने के बाद सख्ती
गोसाईंगंज में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे पॉमिस हॉस्पिटल में कक्षा चार की छात्रा का गर्भपात करने की घटना सामने आने के बाद सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जारी किये हैं. निजी अस्पतालों के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में चल रहे अस्पतालों का ब्योरा मांगा गया है. 6 जून से विशेष अभियान चलाया जाएगा.
मानक परखे जाएंगे. जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. उन्हें सील करने के साथ उनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिना किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के इमरजेंसी – आईसीयू चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. डॉ. एपी सिंह ने बताया कि गोसाईंगंज के अवैध पॉमिस हॉस्पिटल में रविवार रात छापेमारी की कार्रवाई की गई. अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था. जांच में कोई दस्तावेज नहीं मुहैया करा पाए. अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. यहां भर्ती दूसरे मरीजों को सीएचसी में शिफ्ट करा दिया गया है.
लखनऊ में 1300 अस्पतालों का है रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के करीब 1300 निजी अस्पताल-क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन सीएमओ आफिस में हैं. जबकि 100 से अधिक अस्पताल व नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. इन पर नकेल कसने के लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में बीकेटी, गोसाईगंज, दुबग्गा समेत चार अवैध अस्पताल मिले थे. इन अस्पतालों को सील कर कार्रवाई की थी.