लखनऊ: तबादला नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार से काला फीता बांधकर विरोध शुरू कर दिया है. यदि समय रहते उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कर्मचारी 24 जून से काम ठप करेंगे. चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर काला फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया.
चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में काला फीता आंदोलन किया गया. इस प्रदर्शन में प्रांतीय चिकित्सा संघ, राजकीय नर्सेज संघ, राजपत्रित डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
Also Read: गाजियाबाद: अब कटी-फटी जींस और छोटे कपड़ें वाले भक्तों को नहीं मिलेगी एंट्री, हनुमान मंदिर में ड्रेस कोड लागू
इसके अलावा सहायक प्रयोगशाला संघ , एक्स-रे टेक्नीशियन एशोसिएशन , डार्क रूम असिस्टेंट एशोसिएशन उत्तर प्रदेश, टीबी कंट्रोल इम्प्लॉइज एशोसिएशन, ईसीजी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन स्वास्थ्य भवन के कर्मचारियों अधिकारियों ने आंदोलन का समर्थन किया है.
कर्मचारियों ने स्थानांतरण नीति 2023 की निंदा करते हुए कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश ने कहा कि हमारी मांगों पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो कार्य बहिष्कार शुरू होगा. इसके लिये 24 जून का समय दिया गया है. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा. कर्मचारी मनमानी स्थानांतरण नीति से आक्रोशित हैं.
अशोक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की कुछ मांगें हैं. इनमें पूर्व में हुए स्थानांतरण का भत्ता देने, अध्यक्ष/मंत्री को स्थानांतरण नीति से अलग रखना मुख्य है. इसके अलावा समूह ख, ग के स्थानांतरण स्वत: २०%, १०% पहले ही हो चुके हैं, जैसे कि जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर एकतरफा कार्यमुक्त किया गया है. लेकिन इन सभी को पद सहित कार्यमुक्त किया जाये.