26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heat Stroke: बलिया में हीटवेव ने मचाया कोहराम, 72 घंटे में 74 की मौत, जानें एक सप्ताह में कितने लोग मरे

बलिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है.अचानक मौत की संख्या अधिक हो जाने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिल रहे है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से गर्मी का प्रकोप जारी है. आसमान से आग उगलते धूप का प्रकोप इतना विकराल हो गया है कि अब लोगों की जान मुश्किल में पड़ रही है. प्रचंड गर्मी और लू के बीच यूपी के बलिया जिला अस्पताल से आने वाले मौत के आंकड़े भयावह हैं. मौतों की संख्या ने दिल दहला कर रख दिया है. आकंड़ों के अनुसार, बीते तीन दिनों में हीट स्ट्रोक से 74 लोगों की जान जा चुकी है. बलिया में पिछले दो दिनों से लगतार तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं.

बलिया में हीट स्ट्रोक से 101 की मौत

बलिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है.अचानक मौत की संख्या अधिक हो जाने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिल रहे है. लोगों को अपनी निजी गाड़ियों से शव लेकर जाना पड़ा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में बलिया जिले में हीट स्ट्रोक से 101 मौत हुई है. कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं.

गंगा घाटों पर पूरी रात जलती रही चिताएं

गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है. एक के बाद एक चिताएं जलती रही. जानकारी के अनुसार, 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग सबसे ज्यादा मौत की चपेट में आ रहे हैं. अचानक बढ़ी मौत के आंकड़ों से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गयी है. आनन-फानन में इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं. चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय बता रहे हैं. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिवाकर सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण अचानक डायरिया, हीट स्ट्रोक, तेज बुखार, सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

Also Read: अखिलेश यादव ने बताया 2024 में बीजेपी को हराने का फाॅर्मूला, NDA पर भारी पड़ेगा PDA, जानें सपा प्रमुख का प्लान
बलिया जिला अस्पताल से आए मौत का आंकड़ा

  • 10 जून – 07

  • 11 जून – 05

  • 12 जून –07

  • 13 जून – 17

  • 14 जून – 18

  • 15 जून – 31

  • 16 जून – 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel