12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heat Stroke in UP: हीट स्ट्रोक से मचा कोहराम, येलो अलर्ट जारी, बलिया में एक सप्ताह में 100 से अधिक मौतें

Heat Stroke in UP: यूपी के बलिया में हीट स्टोक से जिला अस्पताल में मौतों का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में हीट स्टोक से 31 लोगों की मौत हुई है. एक सप्ताह में 100 से अधिक मौतें हुई है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिवाकर सिंह को हटा दिया गया है.

लखनऊ. यूपी में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. बलिया में हीट स्टोक से जिला अस्पताल में मौतों का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में हीट स्टोक से 31 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों की संख्या ज्यादा है. इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है. शनिवार को जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिवाकर सिंह को हटा दिया गया है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की एक टीम बलिया के लिए रवाना हो गई है. इधर, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हीट स्ट्रोक के कारण एक यातायात उप निरीक्षक विनोद सोनकर की मौत हो गई. जिला अस्पताल के CMS सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि वो ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश हो गए. उपचार के दौरान मौत हो गई. उनकी मृत्यु का कारण हीट स्ट्रोक है.

मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी

भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है. लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. लू के प्रकोप से बचने के लिए एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में स्थित प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों में ओआरएस घोल, आवश्यक दवाएं, रोगियों के समुचित उपचार एवं कूल रूम की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है.

बलिया में मचा कोहराम

बलिया में मौसम की मार से पूरे जिले में कोहराम मचा है. प्रचंड गर्मी और लू के बीच बलिया जिला अस्पताल के आंकड़े भयावह हैं. आकंड़ों के अनुसार, बीते सात दिन में ही हीट स्ट्रोक से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इन मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.बलिया जिले में पिछले तीन-चार दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान पहुंच रहा है. डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है.

Also Read: Heat Stroke: बलिया में हीटवेव ने मचाया कोहराम, 72 घंटे में 74 की मौत, जानें एक सप्ताह में कितने लोग मरे मौत के आंकड़ों में इजाफा से अस्पताल प्रशासन में खलबली

बलिया में अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है. गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है. इधर, जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं. डॉक्टरों, पैरा मेडिकल की टीम तैनात है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें