19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heat Stroke in UP: यूपी में गर्मी का कहर, बलिया-देवरिया में 150 से अधिक मौतें, जांच में जुटा स्वास्थ्य महकमा

यूपी में भीषण गर्मी के कहर के बीच पूर्वांचल में सबसे ज्यादा आसमान से आग बरस रही है. यहां गर्मी और लू की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इन मौतों के बाद लखनऊ से टीम भेजी गई है. वहीं अस्पतालों में इलाज के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है.

Lucknow: यूपी में भीषण गर्मी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. लू के कहर के कारण जहां लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं कई जानें जा चुकी हैं. प्रदेश में पूर्वांचल के जनपद सबसे लू की चपेट में हैं. यहां के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं.

यूपी के बलिया और देव​रिया में गर्मी और लू के कारण सबसे ज्यादा मौतों की खबरें सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. यहां मौतों का आंकड़ा 150 के पार जा चुका है. इन मौतों के कारण स्वास्थ्य महकमा सवालों के घेरे में है.

बलिया जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिवाकर सिंह को हटाने के साथ लखनऊ से एक टीम बलिया भेजी गई है, जो मौतों की वजह को लेकर जानकारी जुटा रही है. टीम में शामिल निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एके सिंह, डा. केएन तिवारी व संयुक्त निदेशक डॉ. मोहित कुमार ने मरीजों और तीमारदारों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सुझाव को दिए हैं. हालांकि मौतों को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. अधिकारी भर्ती मरीजों के खून, यूरिन की जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.

डॉ. एके सिंह ने बताया कि इलाज के लिए आने वाले अधिकांश मरीजों की शिकायत है कि उन्हें पहले सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और फिर बुखार की शिकायत हुई. इसलिए यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट और अन्य टेस्ट करवाया जा रहा है. बाकी मरीज डर और दहशत की वजह से अस्पताल पहुंचे. भर्ती किए गए अन्य मरीजों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी. फिलहाल नमूने लिए जा रहे हैं और उसके बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जा सकती है.

Also Read: लखनऊ: मियावाकी पद्धति से तीन नए उद्यान किए जाएंगे विकसित, पीएम नरेंद्र मोदी ने की प्रशंसा, जानें क्या है खास

उधर देवरिया जनपद में भी लू जानलेवा साबित हुई है. यहां शनिवार से रविवार देर शाम तक 53 लोगों की मौत की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि 35 लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए, जबकि 18 मरीजों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. अधिक मरीज आने से इमरजेंसी में अफरातफरी का माहौल बना रहा. हालां​कि इन मौतों की लू की वजह से होने की पुष्टि नहीं हुई है.

चिकित्सकों के मुताबिक भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ गए हैं. इसी वजह से अधिक लोगों की जान जा रही है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार झा ने लोगों को दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, महराजगंज और पूर्वांचल के अन्य जनपदों सहित कई जगह गर्मी और लू की वजह से लोगों की मौतों की खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद आधिकारिक तौर पर मौत की वजह स्पष्ट करने की बात कही है.

कानपुर में लू लगने से बच्चे समेत दो की मौत

कानपुर में भी भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. गर्मी में लू के थपेड़ों से लोगों को सेहत बिगड़ रही है.उन रोगियों को ज्यादा दिक्कत हो रही है जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. बीते चौबीस घंटे में एक बच्चे समेत दो की मौत हो गई. इसके साथ ही हैलट इमरजेंसी, उर्सला और निजी अस्पतालों में रोगी भर्ती हुए हैं. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सीनियर फिजीशियन डॉ. जेएस कुशवाहा का कहना है कि डायबिटीज, लिवर, सांस तंत्र और गुर्दा के रोगियों को लू जल्दी लग जा रही है.उनके शरीर में कमजोरी होती है, जिससे वे अत्यधिक गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें