लखनऊः यूपी में मौसम का उलटफेर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 35 जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है. बीते शुक्रवार देर शाम को ललितपुर और झांसी में ओले गिरे. जहां ललितपुर में करीब 30 मिनट तक ओले गिरे. जिसके कारण जमीन पर सफेद चादर की परत जम गई. इस दौरान खेत में काम कर रहे पांच किसान घायल हो गए. इतना ही नहीं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. सीएम योगी ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से जनहानि को संज्ञान लिया है.
दरअसल शुक्रवार शाम ललितपुर में ओलावृष्टि हुई. इस दौरान खेत में काम कर रहे कई किसान घायल हो गए. सभी किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि होने से फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि जनहानि का संज्ञान लिया है. साथ ही प्रभावित परिजनों को मुआवजे का आदेश दिया है.
Also Read: UP News: सीएम योगी ने ललितपुर में किया विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, कानून-व्यवस्था का लिया जायजाबता दें यूपी में लगातार दो दिन से कई जगहों पर बारिश और ओले गिर रहे हैं. जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. किसान परेशान हैं. सीएम योगी ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से जनहानि को संज्ञान लिया है. प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का आदेश दिया है. सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित किए जाएं. साथ ही पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करें. फसलों के नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिए.
यूपी के ललितपुर में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई. सपा सांसद डिंपल यादव ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए डिंपल ने लिखा है ललितपुर में अभूतपूर्व ओला वृष्टि से किसानों की फसल बर्बादी का आँकलन कर उप्र की भाजपा सरकार तत्काल मुआवज़े की घोषणा करें
ललितपुर में अभूतपूर्व ओला वृष्टि से किसानों की फसल बर्बादी का आँकलन कर उप्र की भाजपा सरकार तत्काल मुआवज़े की घोषणा करे। pic.twitter.com/1M05VnPXWN
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) March 17, 2023