UP News: बारिश के कारण 15 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द, 100 से अधिक बसों के संचालन पर ब्रेक, हवाई सेवाएं बनी सहारा
यूपी में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ा है. मानूसन के सक्रिय होने के कारण रेल और परिवहन सेवाएं प्रभावित हैं. रेलवे ने जहां कई ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है, वहीं यूपी रोडवेज ने भी बारिश से प्रभावित अन्य राज्यों की बस सेवाओं को लेकर ये निर्णय किया है.
Lucknow: मानसून के तेवर दिखाने के कारण उत्तर प्रदेश सहित देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है. यूपी के कई जनपदों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है और बाढ़ की स्थिति है. इससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है. वहीं भारी बारिश का ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है.
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से लेकर अंबाला, फिरोजपुर व मुरादाबाद मंडलों की रेलसेवाएं 15 जुलाई तक बाधित रहेंगी. इसके अलावा लखनऊ रेलखंड की 15 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जिसमें सात ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही आठ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया गया है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है. लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों का इंतजाम किया गया है. रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी लेने के बाद पैसेंजर यात्रा पर निकलें. उत्तर रेलवे ने दो दिनों में 52.93 लाख रुपए यात्रियों को रिफंड किए हैं.
रेलवे के मुताबिक 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 12238 जम्मूतवी-लखनऊ एक्सप्रेस, 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस व 12356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस 14 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी. इसके अलावा गुरुवार को 12325 कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी. वहीं, 15 जुलाई को 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
रेलवे अफसरों के मुताबिक 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन से ही चलाई जाएगी. वहीं 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मुरादाबाद से चलेगी, 12328 देहरादून-हावड़ा मुरादाबाद से और 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस सहारनपुर से चलाई जाएगी.
इसके साथ ही भारी बारिश के चलते रोडवेज ने अगले आदेश तक दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून रूट की बस सेवाएं रद्द कर दी हैं. आलमबाग बस अड्डे से दिल्ली की 96, उत्तराखंड की 12, हरियाणा की 6 और चंडीगढ़ की 4 बसें कैंसिल की गई हैं. इस तरह 118 बसों का संचालन रद्द हुआ है.
रोडवेज सेवाओं पर भी बारिश का असर
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली रूट की बसें कौशांबी बस अड्डे तक ही भेजी जा रही हैं. आनंदविहार या दिल्ली के अन्य बस अड्डों पर यूपी रोडवेज की एसी व साधारण बसों का संचालन अगले आदेश तक रोक दिया गया है.
सहारनपुर, कौशांबी और चंडीगढ़ के अधिकारियों से बात हुई है. उनकी रिपोर्ट पर बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है. वहीं जिन यात्रियों ने इन रूटों की बसों में एडवांस में सीट बुक कराई थी, उनको हफ्ते भर में रिफंड भेज दिया जाएगा.
हवाई किराये में इजाफा नहीं होने से राहत
इस बीच बस और ट्रेन सेवाओं की तुलना में विमानों से यात्रियों को राहत मिल रही है. विमानों के टिकट अभी आसमान नहीं पहुंचे हैं. लखनऊ से देहरादून के लिए इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट के टिकट 3192 रुपए व एलायंस के 3326 रुपए व कनेक्टिंग उड़ान के 8165 रुपये में मिल रहे हैं.
लखनऊ से जम्मू की उड़ान का टिकट इंडिगो एयरलाइंस में 6963 रुपये में मिल रहा है. लखनऊ से दिल्ली की नॉनस्टॉप फ्लाइटों के टिकट 3536 रुपए से 4166 रुपये तक मिल रहे हैं. लखनऊ से चंडीगढ़ की इंडिगो की डायरेक्ट उड़ान के टिकट 3601 रुपए तो कनेक्टिंग उड़ान के 8839 रुपए में मिल रहे हैं.