13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधान भवन के ऊपर मंडराया हेलीकॉप्टर, हाई सिक्योरिटी जोन होने के कारण मचा हड़कंप!

विधान भवन हजरतगंज क्षेत्र में स्थित है. ये पूरा क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन में है. यहां विधान भवन के अलावा बापू भवन, लोक भवन और लाल बहादुर शास्त्री भवन भी है. इसके चलते इसे नो फ्लाई जोन बनाया गया है. इसीलिये मंगलवार दोपहर अचानक हेलीकॉप्टर मंडराने से हड़कंप मच गया.

लखनऊ: यूपी में विधान भवन के ऊपर एक हेलीकॉप्टर मंडराने से अचानक हड़कंप मच गया. हेलीकॉप्टर काफी नीचे तक आया और विधान भवन के मुख्य मंडप के सामने रोड पर मंडराता रहा. अचानक हेलीकॉप्टर के देखकर सुरक्षा कर्मियों और रोड पर चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया. विधान भवन के अंदर मौजूद लोग भी बाहर निकल आए. गौरतलब है कि विधान भवन हजरतगंज क्षेत्र में स्थित है. ये पूरा क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन में है. यहां विधान भवन के अलावा बापू भवन, लोक भवन और लाल बहादुर शास्त्री भवन भी है. इसके चलते इसे नो फ्लाई जोन बनाया गया है. इसीलिये मंगलवार दोपहर अचानक हेलीकॉप्टर मंडराने से हड़कंप मच गया. बाद में पता चला कि यह सेना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल थी.

यूपी विधान भवन के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराने का दृश्य देखकर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग हेलीकॉप्टर का वीडियो बनाने लगे. विधान भवन के सामने ही लोक भवन है. जहां मुख्यमंत्री कार्यालय भी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पूरा मंत्रिमंडल वहां मौजूद था. क्योंकि यूपी कैबिनेट की बैठक चल रही थी. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर आने से पहले कैबिनेट बैठक खत्म् हो चुकी थी.

सूत्रों के अनुसार विधान भवन और लोक भवन की सुरक्षा को लेकर ये मॉक ड्रिल किया गया था. बुधवार शाम को भी एक बार मॉक ड्रिल होगा. इसमें एनएसजी के गार्ड भी शामिल होने की संभावना है. साथ ही यूपी की सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल भी परखा जाएगा. जिससे कोई आतंकवादी घटना होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें