12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LISTICLE : हेमा मालिनी ने वृंदावन पर अपनी किताब के लॉन्च के मौके पर किया परफॉर्म

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी 'चल मन वृंदावन' पुस्तक (कॉफी टेबल बुक ) का विमोचन किया. पुरी ने हेमा मालिनी को बॉलीवुड की" ड्रीम गर्ल", भरतनाट्यम नर्तकी, संसद सदस्य, राजनीतिज्ञ, भगवान कृष्ण की भक्त के रूप में परिभाषित भी किया.

लोकसभा में मथुरा का प्रतिनिधित्व कर रही सांसद हेमा मालिनी ने पुस्तक की मुख्य संपादक के रूप में भी काम किया.पुस्तक में मथुरा-वृंदावन के मंदिरों और स्थापत्य कला-चमत्कारों को प्रदर्शित करने वाली आश्चर्यजनक और अनन्य तस्वीरों का संग्रह है .वह इस संकलन को क्षेत्र में पर्यटन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए उपयोगी माना जा रहा है.

Also Read: Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी, धर्मेंद्र की पहली फैमिली से रिश्ते, करण की शादी को लेकर कहा- ‘ ये अजीब लगता है ‘ चल मन वृंदावन की पुस्तक का शुभारंभ
Undefined
Listicle : हेमा मालिनी ने वृंदावन पर अपनी किताब के लॉन्च के मौके पर किया परफॉर्म 6

कार्यक्रम में हेमा मालिनी की पुस्तक, चल मन वृंदावन की एक छवि की पृष्ठभूमि में भगवान कृष्ण की भूमिका को चित्रित करने वाले कलाकार भी शामिल थे. फैशन शो में वृंदावन की संस्कृति -रूपांकनों से अलंकृत परिधानों पर प्रकाश डाला गया.

Also Read: Madhumita Murder Case: 9 मई 2003 की वो काली रात जिसने एक कवयित्री की चीख के बाद बदल दी पूर्वांचल की सियासत डिजाइनर सुलक्षणा मागो के कार्यों को प्रदर्शित किया
Undefined
Listicle : हेमा मालिनी ने वृंदावन पर अपनी किताब के लॉन्च के मौके पर किया परफॉर्म 7

हेमा मालिनी की किताब के लॉन्च इवेंट में एक फैशन शो शामिल था जिसमें वृंदावन से प्रेरित रूपांकनों के साथ काम करने वाली डिजाइनर सुलक्षणा मागो के कार्यों को प्रदर्शित किया गया था. इस दौरान हेमामालिपी ने अन्य नर्तकियों के साथ एक शानदार प्रस्तुति दी.

भगवान कृष्ण की भूमिका निभाता अभिनेता
Undefined
Listicle : हेमा मालिनी ने वृंदावन पर अपनी किताब के लॉन्च के मौके पर किया परफॉर्म 8

अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी ने वृंदावन में गोपियों के साथ भगवान कृष्ण के दृश्यों को दर्शाती एक साड़ी दिखाई है. एक कलाकार भगवान कृष्ण की भूमिका निभाता है, जिसकी पृष्ठभूमि में अभिनेता से नेता बनीं हेमा मालिनी की पुस्तक ‘चल मन वृंदावन’ की एक तस्वीर है.

Also Read: Explainer : मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी सपत्नी होंगे रिहा, ऐसे मिली माफी .. गोपियों के साथ भगवान कृष्ण के दृश्यों को दर्शाती साड़ी पहनी
Undefined
Listicle : हेमा मालिनी ने वृंदावन पर अपनी किताब के लॉन्च के मौके पर किया परफॉर्म 9

अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमा मालिनी ने गोपियों के साथ भगवान कृष्ण के दृश्यों को दर्शाने वाले कपड़ों के फैशन शो के दौरान हेमा मालिनी ने वृंदावन में गोपियों के साथ भगवान कृष्ण के दृश्यों को दर्शाती साड़ी पहनी थी.

कॉफी टेबल बुक का लेखन – संपादन अशोक बंसल ने किया
Undefined
Listicle : हेमा मालिनी ने वृंदावन पर अपनी किताब के लॉन्च के मौके पर किया परफॉर्म 10

इस किताब (कॉफी टेबल बुक) का लेखन तथा संपादन अशोक बंसल ने किया है तथा इसे बिमटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिवंश चतुर्वेदी ने प्रकाशित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें