11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव पर हाईलेवल मीटिंग, सीएम ने कहा अधिकारी इस तरह गर्मी से लोगों को बचाएं, मायावती ने लगाया ये आरोप

उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में हीट-वेव (लू) की स्थिति को लेकर समीक्षा कर आधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जनमानस और पशुपक्षियों को राहत देने के लिए सरकार ने अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही अध्यक्षता में सोमवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में कई निर्णय लिए गए. वहीं विपक्ष गर्मी में लोगों की परेशानी को मुद्दा बना रहा है. मायावती ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों को बिजली तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में हीट-वेव (लू) की स्थिति को लेकर समीक्षा कर आधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बाजार – मुख्य मार्गों पर जगह होगी पेयजल की व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है. ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी नगर निकायों- ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं. बाजार में, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो.इस काम में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं से सहयोग लेने की भी बात कही है. इसके साथ ही हीट-वेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है.

बिजली की ज़बरदस्त कमी  से लोगों का जीवन त्रस्त : मायावती

अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज कराने के साथ ही राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. उधर बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बयान दिया है कि यूपी में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी की आफत में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली की ज़बरदस्त कमी ने लोगों का जीवन त्रस्त कर रखा है, जिससे बलिया व अन्य ज़िलों से मौत की खबरें अति-दुःखद.सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें