Lucknow: निगोहां में तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी, 6 से अधिक यात्री घायल, दो की हालत नाजुक
Lucknow: लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पटल गई. हादसे में करीब 6 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Lucknow: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पटल गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे. यह भीषण हादसा निगोहां के दखिना गांव के पास हुआ है.
लखनऊ में सड़क हादसा
दरअसल शुक्रवार को लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दखिना टोल प्लाजा से थोड़ी दूर पहले ही रायबरेली डिपो की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस दौरान बस में करीब 12 से अधिक यात्री सवार थे. बस पलटने से 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को बछरावां सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. साथ ही घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. बताया जा रहा है कि घायलों की पहचान हो गई है. घायलों की पहचान आरती सिंह, पूनम पांडे, महाराज सिंह, किशोर भारद्वाज, रामनिवास गुप्ता, पूजा श्रीवास्तव, मोहम्मद चांद के रूप में हुई है.
क्या बताया इंस्पेक्टर ने
Also Read: लखनऊ में एमबीबीएस छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में 9वीं मंजिल से गिरी, मौत, सामने आई ये वजह…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि घायलों में दो लोगों की हालत को गंभीर बनी हुई हैं. डॉक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. राहगीरों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया यह भी जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई. जिसके कारण यह हादसा हो गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.