लखनऊ. उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार राउरकेला में राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. उसने रविवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में फाइनल में मेजबान ओडिशा जैसी मजबूत टीम को 7-1 से हराकर चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया. यूपी का राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में यह लगातार दूसरा खिताब है. उत्तर प्रदेश की टीम ने पूरी चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाया. लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली यूपी टीम के लिए उज्ज्वल ने तीन गोल दागे. इसके साथ ही केतन कुशवाहा, अजीत राहुल रजभा और राहुल यादव ने एक एक गोल मारे.
राष्ट्रीय चैंपियन बनी उत्तर प्रदेश की हांकी टीम का लखनऊ पहुंचने पर जोरदार स्वागत और सम्मान होगा. लखनऊ में हॉकी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है. बता दें कि यूपी टीम ने लीग मैच में केरल को रिकॉर्ड 35-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. लीग के एक अन्य मैच में कर्नाटक को 5-0 गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. क्वार्टर फाइनल में उसने चंडीगढ़ को 7-0 गोल और सेमीफाइनल में हरियाणा को 7- 0 गोल से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई थी.
Also Read: यूपी के बेसिक स्कूलों में बनेंगे 22 हजार स्मार्ट क्लासरूम, आईसीटी लैब विकसित करने की मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के हॉकी खेल के सचिव डॉ आरपी सिंह ने कहा कि यूपी हॉकी टीम निरंतर बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. उत्तर प्रदेश की टीम ने यह खिताब जीतकर पूरे देश का ध्यान खींचा है. टीम का लखनऊ पहुंचने पर सम्मान किया जाएगा. खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. टीम के चैंपियन बनने पर अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश हॉकी के सचिव डॉ आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा आनंदेश्वर पांडेय, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रजनीश मिश्रा आदि ने खुशी जाहिर की है.