कांग्रेस, सपा-बसपा ने पिछड़ाें को संवैधानिक मान्यता नहीं दी, PM मोदी ने आयोग बनाकर पिछड़ा वर्ग को ताकत दी: शाह

अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की जयंती जयंती समारोह के अवसर पर दो जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ' जन स्वाभिमान दिवस ' समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ' जन-स्वाभिमान दिवस' में सपा- बसपा कांग्रेस पर हमला बोला.

By अनुज शर्मा | July 2, 2023 10:09 PM
an image

Lucknow : रविवार को अपना दल के संस्थापक डॉ.सोने लाल पटेल की जयंती समारोह ‘जन-स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” योगी के नेतृत्व में यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और यूपी सरकार मोदी द्वारा भेजी गई सभी गरीब कल्याण योजनाओं को जमीन पर उतार रही है. , गरीबों को…मैं अपना दल के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि 2024 के चुनाव में अपना दल, बीजेपी और निषाद पार्टी मिलकर उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर हमारा कमल खिलाएगी…”

अपना दल- भाजपा, निषाद राज पार्टी को खिलाना है कमल – कप प्लेट

अनुप्रिया पटेल और अपना दल के साथ भाजपा के रिश्तों कितने मजबूत हैं यह भी संदेश दिया. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चार चुनाव अपना दल और भाजपा ने लड़े. सभी चुनाव में बड़ी जीत हासिल की.सपा-बसपा कांग्रेस जैसी विघटनकारी शक्तियों पर संपूर्ण जीत मिली है. यूपी में मोदी की भेजी हुई सभी गरीब कल्याण की योजनाओं को यूपी शासन गरीब व्यक्ति तक पहुंचा रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपना दल और निषाद पार्टी से अपील करते हुए कहा कि अपना दल के कार्यकर्ता, भाजपा और निषाद राज पार्टी को कमल – कप प्लेट को खिलाना है.

Also Read: शिक्षकों को देख DG पहले तो गुस्साए फिर फटकारा,अंत में समस्या दूर करने का आश्वासन, फर्जी वालों की लिस्ट वायरल आयोग बनाकर पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता दी

भाजपा पिछड़े समाज की कितनी बड़ी हितैषी है यह जताने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में पहली बार मोदी सरकार में 27 मंत्री पिछड़े समाज से आते हैं. कांग्रेस, सपा- बसपा सत्ता में रहे. सत्ता में हिस्सेदार रहे लेकिन किसी ने पिछड़ा वर्ग के लेागों को संवैधानिक मान्यता नहीं दी. भाजपा ने पिछड़ा समाज के लिए आयोग बनाकर पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है. देश में पहली बार एनडीए गठगबंधन में सबसे अधिक सांसद-विधायक पिछड़ा समाज से आए हैं.

एमबीबीएस – एमडी के दाखिलों में 27 फीसदी आरक्षण

पिछड़ा वर्ग के गरीबों के लिए संचालित योजनाओं के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं के लिए एमबीबीएस – एमडी के दाखिलों में 27 फीसदी आरक्षण दिया गया है. नीट के एग्जाम में ओबीसी को आरक्षण देने का काम किया है. ट्यूटशन फीस माफ की है.पेट्रोल और गैस एजेंसी में भी 27 फीसदी आरक्षण दिया गया है.

पिछड़े समाज की राजनीति करने वाले दलों- नेताओं पर डोरे डाले.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अपना दल के संस्थापक डॉ.सोने लाल पटेल की जयंती समारोह के मंच से पिछड़े समाज और पिछड़े समाज की राजनीति करने वाले दलों- नेताओं पर डोरे डाले. अमित शाह से अपने भाषण में मोदी- योगी सरकार की तारीफों के पुल बांधा. सोनेलाल पटेल के कार्यों को याद करते हुए कहा कि वही दलित-पिछड़े, आदिवासी और वंचित समाज के कल्याण के लिए संघर्ष जीवनभर करते रहे. गरीब वंचितों के लिए कई बार जेल गए. कई बार पुलिस और सरकार की प्रताड़ना झेली लेकिन संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ा.

ओबीसी समाज के उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल का बनाया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल जी के जीवन से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में काम कर रहे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए.अनुप्रिया पटेल उन्हीं के बताये रास्ते पर चलती हुई गरीबों और पिछड़े समाज के कल्याण एवं उनके सशक्तिकरण में लगी हुई हैं. अपना दल और अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में जारी विकास यात्रा में सहयोगी हैं और एनडीए की सदस्य हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 9 साल में देश के लगभग 60 करोड़ गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है, दलितों और पिछड़े समाज के लोगों के जीवन को ऊपर उठाने काम हुआ है. ओबीसी समाज के उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल का बनाया गया है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आजमगढ़ मे महाराजा सुहेलदेवविश्वविद्यालय की स्थापना की1 डॉ सोनेलाल जी के नाम से प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई.

सोनिया-मनामोहन की सरकार में आतंकी देश में करते थे बम धमाके

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है. जब देश में सोनिया-मनामोहन की सरकार थी, तब आए दिन आतंकवादी हमारे देश में घुसकर बम धमाके करते थे, सीमा पर अतिक्रमण करते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे. मोदी सरकार में भी आतंकवादियों ने वैसी ही हिमाकत करने की कोशिश की लेकिन वे भूल गए कि देश में अब मनमोहन सिंह सरकार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है. हमारे वीर जवानों ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया.

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना एवं स्वतंत्र देव सिंह सहित राज्य सरकार में कई मंत्री और भाजपा एवं अपना दल के तमाम बड़े नेता उपस्थित थे. अपना दल के तमाम कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Exit mobile version