UP Politics: गृहमंत्री अमित शाह ने UP में साफ की गठबंधन की तस्वीर, BJP-अपना दल और निषाद पार्टी का रहेगा साथ

UP Politics: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल दमखम से तैयारी में जुट गए हैं. सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी गठबंधन को लेकर इशारा किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ संतुष्ट है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 4:52 PM

UP Politics: लखनऊ. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल दमखम से तैयारी में जुट गए हैं. सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी गठबंधन को लेकर इशारा किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ संतुष्ट है. सभी दल साथ में चुनाव लड़ेंगे। बीते काफी समय से सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी के साथ गठबंधन की सुगबुगाहट चल रही है. लेकिन शाह के इस ऐलान के बाद सबसे बड़ा सवाल राजभर को लेकर उठने लगा है.अमित शाह के यूपी में चुनावी गठबंधन को लेकर बयान के मायने निकाले जाने का काम शुरू हो गया है. क्या राजभर का पत्ता गठबंधन से कट गया है. लखनऊ में सोनेलाल पटेल जयंती पर एनडीए के सहयोगी पहली बार अपना दल के मंच पर नजर आए. इनमें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद मौजूद थे. समारोह का आयोजन अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया था.

Next Article

Exit mobile version