बांदा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, मां-बेटा समेत 7 की मौत

Road Accident: बांदा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया. चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी.

By Radheshyam Kushwaha | June 30, 2023 6:44 AM

लखनऊ. बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से जा घुसी. हादसे में बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 7 की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में मां और बेटा भी शामिल हैं. यह घटना गुरुवार की देर रात की है. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के 13 साल के कल्लू को करंट लग गया था.

मां-बेटा समेत 7 की मौत

बच्चे को इलाज के लिए परिवार बोलेरो से बबेरू CHC जा रहा था. इसी बीच परैया दाई के पास 120 की रफ्तार से जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. कल्लू को लेकर मां सैरबानो (38) बोलेरो से आनन-फानन बबेरू सीएचसी के लिए निकली. उनके साथ बोलेरो में मोहल्ला निवासी कैफ (16) पुत्र चिक्की, बोलेरो चालक हासिम (35), जाहिद (35), जाहिल (30) पुत्र अजमत, साकिर पुत्र नासिर समेत आठ लोग सवार थे. जिनमें से सात लोगों की मौत हो गयी है.

Also Read: यूपी में खोले जाएंगे 6609 नए पेट्रोल पंप, हर सड़क-हाइवे पर आसानी से मिलेगा पेट्रोल-डीजल, इस तरह करें आवेदन
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी. जोरदार टक्कर से बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया. चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. हादसे में कल्लू, उसकी मां सैरबानो, कैफ, मुसाहिद, साकिर समेत एक अन्य की मौत हो गई. जहां से जाहिद व जाहिल की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान 1 अन्य की भी मौत होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version