Road Accident: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार तीन लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी जुटा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | June 25, 2023 10:59 AM
an image

लखनऊ. ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी जुटा रही है.

भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार, तीनों गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रहे थे. पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार की खिड़की काटकर तीनों को बाहर निकाला. घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान संजीव पुत्र लाचारी सिंह निवासी शाहपनी थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर उम्र लगभग 25 वर्ष है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान हनी पुत्र संजीव कुमार निवासी बिजलीपुर खेरा सान्दा फरीदपुर थाना खुर्जा बुलंदशहर 22 वर्ष के रूप में हुई. प्रखर पुत्र राजीव शर्मा निवासी शीतल गंज बुलंदशहर उम्र 25 वर्ष की मृत्यु हो गयी है.

Also Read: Road Accident: बदायूं में ट्रॉली से टकराई कार, परिवार के चार सदस्यों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
मुजफ्फरनगर हादसे में एक व्यक्ति की मौत

मुजफ्फरनगर में प्राइवेट बस ने मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मैजिक गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. यह घटना ककरौली के दौलतपुर बस स्टैंड की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version