कन्नौज में लगी भीषण आग से 8 घर जलकर राख, 3 लोग झुलसे और 45 बकरियां जिंदा जली
यूपी के कन्नौज जिले में भीषण आग लगी है. अचानक लगी आग से तीन लोग झुलस गये है. वहीं करीब 45 बकरियां जिंदा जल गयी है. गंभीर हालत में झुलसे हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण आग लगी है. अचानक लगी आग से 8 घर जलकर राख हो गये है. आग से तीन लोग झुलस गये है. वहीं करीब 45 बकरियां जिंदा जल गयी है. गंभीर हालत में झुलसे हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. यह घटना कन्नौज के ठठिया क्षेत्र के माधौपुर गांव की बतायी जा रही है.
महराजगंज में लगी भीषण आग, 10 घर जलकर राख
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में भीषण आग लगी है. महराजगंज के निचलौल ब्लॉक में उस समय हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद एक-एक कर 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार भारत नेपाल बॉर्डर से सटे मुसहर बस्ती गेड़हवा गांव के जलागम टोला में आग लगी है. आग की भयावह लपटों को देख लोगों में घंटों अफरा तफरी मची रही.
Also Read: कन्नौज में लगी भीषण आग से 8 घर जलकर राख, 3 लोग झुलसे और 45 बकरियां जिंदा जली
गैस रिसाव होने से लगी आग
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि मुसहर बस्ती गेड़हवा के टोला जलागम निवासी बाबूलाल की बेटी घर के अंदर गैस पर खाना बना रही थी. इसी बीच गैस रिसाव होने से घर मे आग लग गई. आग तेज हवाओं के साथ बिकराल रुप ले ली. उसके बाद कौशल, हैदर, इस्लाम, मुन्ना, शकील, हफीज, मुन्नू, व्यास और अमरचंद के मकान को आग की भयावह लपटों ने चपेट में ले लिया.