29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ में सुधार कैसे करें, जानें कितनी बार कर सकते हैं आधार कार्ड को अपडेट

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में धारक का नाम, मोबाइल नंबर, लिंक और पता होता है. बैंक से लेकर सभी जगहों पर आधार के बिना काम नहीं हो सकता है. कई बार दिखा गया है आधार में नाम की स्पेलिंग, घर का पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि में गलतियां हो जाती है. चलिए जानते हैं आधार कार्ड में सुधार कैसे करें.

Aadhaar Card Update: आज हमसब के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन गया है. क्योंकि इसमें सभी कई अहम जानकारियां उपलब्ध रहती है. आधार में धारक का नाम, मोबाइल नंबर, लिंक और पता होता है. बैंक से लेकर सभी जगहों पर आधार के बिना काम नहीं हो सकता है. कई बार दिखा गया है आधार में नाम की स्पेलिंग, घर का पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि में गलतियां हो जाती है. अगर आपके भी आधार में ये सभी गलतियां हैं और आप सही करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल. आधार कार्ड में सुधार कैसे होता है.

आधार पर कितनी बार नाम बदला जा सकता है

अगर आपके आधार पर नाम गलत है तो उसे 2 बार ही बदला जा सकता है. इसी तरह जन्म की तारीख को केवल एक बार ही बदला जा सकता है. इसी तरह आधार कार्ड धारक अपने लिंक डिटेल में भी बदलाव करा सकता है. हालांकि ऐसा केवल एक बार किया जा सकता है. चूंकि किसी भी व्यक्ति का पता कई बार बदल सकता है तो उसे देखते हुए. यह सुविधा दी गई है कि कोई भी आधार कार्ड धारक अनलिमिटेड बार अपने पते में बदलाव कर सकता है.

आधार में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

यदि आधार कार्ड धारक का सही मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट नहीं है तो उसमें भी बदलाव किया जा सकता है. हालांकि इसके कितने बार बदला जा सकता है. इसकी डिटेल यूआईडीएआई के तरफ से नहीं दी गई है. आधार में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपोक अपने आधार एनरोलमेंट सेंटर या फिर आधार सेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं.

Also Read: PM Kisan 14th installment: कब आएगी 14वीं किस्त? यहां जानिए कैसे करें पीएम किसान निधि के लिए आवेदन
आधार कार्ड में सुधार कैसे होता है

अगर आप अपने आधार कार्ड में सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए uidai.gov.in. जाएं. यहां अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन) पर क्लिक करें. और जो भी सुधार करना है उसे यहां से कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें