बसपा सांसद दानिश अली बोले- नफरत का मुकाबला प्यार से करेंगे, मानवाधिकार आयोग ने शिकायत की दर्ज

आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसे अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि उनकी शिकायत को आयोग ने रजिस्टर्ड कर लिया है. उन्हें इस मामले में अब एक्शन लिए जाने का इंतजार है.

By Sanjay Singh | October 1, 2023 8:46 PM

BSP MP Danish Ali News: संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) को अपशब्द बोलने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली से अभद्रता का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है. इस प्रकरण में रामपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता दानिश खान ने शिकायत की है.

रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट ने की शिकायत

दानिश खान डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस नाम से संस्था चलाते हैं. उन्होंने अपनी संस्था के जरिए प्रकरण की शिकायत की थी. इसमें दानिश खान ने कहा कि संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा के सांसद के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस मामले में अमरोहा के सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष से भी लिखित शिकायत की थी. आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसे अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि उनकी शिकायत को आयोग ने रजिस्टर्ड कर लिया है. उन्हें इस मामले में अब एक्शन लिए जाने का इंतजार है.

Also Read: अखिलेश यादव बोले: नवरात्रि में करेंगे वीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय
नफरत का मुकाबला प्यार से करें

वहीं दानिश अली ने अपने ताजा बयान में कहा कि सत्य अटल होता है और लोकतंत्र के मंदिर में गंदी भाषा बोलना हमारे संस्कार में नहीं हैं. उन्होंने लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर युवाओं से विरोध न करने की अपील की और कहा कि संसद में जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण था. सहनशीलता और धैर्य रखें. नफरत का मुकाबला प्यार से करें. सांसद ने कहा कि हम महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और मौलाना अबुल कलाम आजाद के अनुयायी हैं. हम अहिंसा और संवैधानिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे जैसे भाजपा सांसद मेरे खिलाफ झूठी कहानी गढ़ रहे हैं. वह बुरी तरह विफल रहे हैं.

अमरोहा में 250 करोड़ से कराए विभिन्न योजनाओं के कार्य

कहा कि उनके कार्यकाल में संसद में विकास और सहिष्णुता का सकारात्मक संदेश देने के मामले में अमरोहा की चर्चा हुई है. पिछले चार वर्षों में अमरोहा संसदीय क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं से कार्य कराए गए हैं. बसपा सांसद दानिश अली रविवार को हसनपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई नौ किमी लंबी सड़क उद्घाटन करने पहुंचे. यह सड़क 6 करोड़ 75 लाख 36 हजार की लागत से बनाई गई है. सड़क हसनपुर से गलसुआ मार्ग वाया हैबतपुर दाऊदपुर होते हुए ढक्का मोड़ को जोड़ती है.

विपक्ष ने बनाया मुद्दा

दरअसल संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर हुई चर्चा पर दोनों सांसदों में जुबानी जंग छिड़ गई थी. इस बीच भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली को अभद्र भाषा, आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए सुना गया. बिधूड़ी ने अली को संसद में आतंकी तक कह दिया था. इस टिप्पणी के बाद पूरा विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया था.

रमेश बिधूड़ी बोले- दूसरे दल का दामन थामने चाहते हैं दानिश अली!

वहीं अब सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने ताजा बयान में आरोप लगाया कि दानिश अली वास्तव में बसपा को छोड़ किसी दूसरे सियासी दल का हाथ थामना चाहते हैं. अगर अभी वो कांग्रेस में जाएंगे तो उनकी सांसदी चली जाएगी. अगर उन्हें मेरी बात बुरी लगी, तो वो मुझे फोन करते, मामला तुरंत समाप्त हो जाता. उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बदले उन्होंने अरविंद केजरीवाल जैसी रणनीति अपनाई. दानिश ने अपशब्द के मसले पर राजनीति की. उन्होंने मेरे मुद्दे पर राजनीति की. दरअसल, दानिश अली ओवैसी की जगह लेना चाहते हैं. ओवैसी जैसे लोग मुस्लिम तुष्टीकरण कर रहे हैं. ओवैसी को खुद मॉब लिंचिंग का डर है.

दानिश अली, औवैसी और कांग्रेस पर साधा निशाना

रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली, असदुद्दीन औवैसी और कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्षी दलों के नेताओं पर हमलावर होते हुए कहा कि बयान क्या दिया जाए यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है. ऐसा इसलिए हर जनप्रतिनिधि का जनता के प्रति दायित्व बनता है. मैं, भी जन प्र​​तिनिधि हूं. मेरा भी जनता के प्रति दायित्व है. जनता सबका मूल्यांकन कर रही है. सदन कि किसी खास सदस्य के प्रति लगातार कमेंट करते रहना और पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा स्पीकर पर टिप्पणी करना अच्छी बत नहीं है.

अखिलेश यादव बोले- निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हंसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि ऐसे सासंदो पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुकदमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी लगनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version