लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो आपको हैरान कर देने वाली है. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर की बतायी जा रही है. इस घटना के बारे में जानकर शायद आपको यकीन न आए. लेकिन, एक व्यक्ति के साथ हकीकत में ऐसा हुआ है. यह बात आपको जानकार हैरानी होगी. लेकिन मैं बता दें कि जुल्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही है. पत्नी की इस करतूत के बारे में जिसने भी सुना हैरान रह गया. एक महिला ने अपने ही पति को तीन दिनों से जंजीरों से बांधकर एक कमरे में कैद किया हुआ था. इस दौरान महिला ने अपने पति को खाना-पानी कुछ नहीं दे रही थी. वह तीन दिनों तक भूखा-प्यासा ही तड़प रहा था. अब महिला की करतूत का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
बिजनौर में चौंकाने वाला नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है, नूरपुर में एक बीबी द्वारा शौहर को ज़ंजीरों से बांधे जाने का वीडियो वॉयरल हुआ है, हाशिम की कराहने की आवाज़ सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुँची पुलिस को वह ज़ंजीरों से बंधा मिला,उसे मुक्त कराके पुलिस पड़ताल कर रही है pic.twitter.com/xmtX0HQj8q
— gyanendra shukla (@gyanu999) April 11, 2023
वायरल वीडियो के अनुसार, नूरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को तीन दिनों तक भूखा प्यासा रखा. पति भूख के लिए तड़पता रहा. लेकिन, पत्नी का दिल नहीं पसीजा. वहीं मंगलवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भी घटना को देख दंग रह गई. पुलिस ने बेड़ियां काटीं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि नूरपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से किसी व्यक्ति के कराहने की आवाज आई तो राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बंधनमुक्त कराकर पीएचसी में भर्ती कराया.
Also Read: बलिया में लाठी-डंडे से छात्र नेता की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जिले का माहौल तनावपूर्णमोहल्ला रामनगर निवासी मोहम्मद हाशिम मुरादाबाद रोड पर एक अस्पताल चलाता है. उसकी पत्नी आफरीन वहां मरीजों को देखती हैं. पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद हाशिम को उसकी पत्नी ने कमरे में कैद कर रखा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवाया तो हाशिम वहां जंजीरों से बंधा पड़ा था. हाशिम ने पुलिस के सामने अपनी दर्दभरी दास्तां बयां की. उसने बताया कि पत्नी ने तीन दिन से जंजीरों से बांधकर कमरे में बंद कर रखा था. इस दौरान उसे खाना-पानी भी नहीं दिया गया. हाशिम ने कुवैत में नौकरी छोड़ने के बाद बिजनौर में अस्पताल खोला. वर्तमान में वह इस अस्पताल को चला रहा है. बताया जा रहा है कि पहले आफरीन इस अस्पताल में नर्स थी. दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.