UP New Chief Secretary: आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, आज ग्रहण करेंगे पदभार
आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र आज यूपी के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान में वे केंद्र में आवास एवं शहरी निकाय विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे.
UP New Chief Secretary: वरिष्ठ आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे. केंद्र सरकार ने बुधवार को उन्हें यूपी में मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के लिए रिलीव कर दिया है. वह आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे. दुर्गा शंकर मिश्र 1984 बैच के आईएएस हैं. वह उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी का स्थान लेंगे.
1985 बैच के आईएएस राजेंद्र कुमार तिवारी ने 14 फरवरी 2020 को मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला था. अनूप चंद्र पांडेय के सेवानिवृत्त होने के बाद 31 अगस्त 2019 से वह कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.
Also Read: UP News: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
वर्तमान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की संभावना जताई जा रही है. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध किए जा चुके हैं.
1984 बैच के आईएएस अधिकारी आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं. अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए उनकी नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है.
Posted By: Achyut Kumar