IAS PCS Transfer: आईएएस कुमार प्रशांत बने निदेशक समाज कल्याण, 8 पीसीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात एक आईएएस अफसर व आठ पीसीएएस अफसरों का तबादला कर दिया.

By Amit Yadav | October 6, 2023 11:06 PM
an image

लखनऊ: शासन ने शुक्रवार देर रात एक आईएस व 8 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया. आईएएस कुमार प्रशांत को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है. PCS नितेश कुमार सिंह को एडीएम एफआर सीतापुर, आवेश खान को अपर नगर आयुक्त कानपुर, प्रबुद्ध सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट मऊ, गिरीश द्विवेदी को सहायक निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ, राम भरत तिवारी को एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर, राम दुलारे पांडेय को ACEO गीडा, गिरीश द्विवेदी को SDM गोरखपुर और पूजा यादव को डिप्टी सीईओ आयुष्मान भारत के पद पर भेजा गया है.

Exit mobile version