19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: प्रेरणादायक है रिंकू राही की मेहनत की दास्तां, जानें आईएएस बनने के पीछे की कहानी

समाज कल्याण विभाग की यूपीएससी कोचिंग में पढ़ाने वाले रिंकू राही बने आईएएस. यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने उनके आईएएस बनने की कहानी को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. पढ़िये क्या लिखा है रिंकू के बारे में समाज कल्याण मंत्री ने...

लखनऊ: इन दिनों 12th फेल उपन्यास और उस पर बनी फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. इन चर्चाओं के बीच अचानक रिंकू राही का नाम भी सामने आया है. रिंकू भी कहानी भले ही 12th फेल के मुख्य नायक आईपीएस मनोज शर्मा जैसी नहीं है, लेकिन आईएएस बनने का उनका जुनून लगभग एक जैसा है. रिंकू राही 2023 बैच के आईएएस हैं. हाल ही में उन्हें यूपी कैडर आवंटित हुआ है. वैसे वह यूपी के ही निवासी हैं. उनके चयन के बाद यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण (पूर्व आईपीएस) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर कुछ अनुभव शेयर किये हैं.

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखते हैं कि ‘हमारा हीरो: रिंकू राही.’ ’12th फेल फिल्म’ देखी, जो IPS मनोज शर्मा की, तमाम अभावों के बावजूद, कठिन परिश्रम और लगन के साथ सफल होने की कहानी है. ऐसी सफलता की कहानियां सुनकर हम सब प्रेरित होते हैं क्योंकि इनसे हमें अपनी चुनौतियां आसान लगने लगती हैं. ऐसी ही एक कहानी है रिंकू राही की, जिनके बारे में, सुखद संयोग, कि आज ही यह बड़ी खबर मिली कि उन्हें यूपी कैडर मिल गया! मंत्री असीम अरुण लिखते हैं कि यह सुनकर मन गदगद हुआ और एक बार रिंकू की पूरी कहानी आंखों के सामने से दौड़ गई.

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जाने से मारने की कोशिश

वह लिखते हैं कि वर्ष 2008 में रिंकू राही समाज कल्याण कल्याण अधिकारी सिलेक्ट हो कर मुजफ्फरनगर में नियुक्त हुए. वहां पर उन्होंने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की. जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां के माफिया ने उन पर हमला किया, जिसमें 5 गोलियां उनके पेट में और एक सिर में लगीं. शूटर रिंकू को मरा जानकर छोड़ गए.

इसको ईश्वर का अशीर्वाद कहें या रिंकू की दृढ़ इच्छा शक्ति कि इसके बाद भी वे बच गए. अस्पताल में लंबी लड़ाई लड़ी। तमाम तरह की सर्जरी हुईं। लगभग 2 साल के इलाज के बाद काफी हद तक स्वस्थ हो गए. रिंकू अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ते रहे. मार्च 2022 में जब मुझे समाज कल्याण मंत्री का प्रभार मिला तो रिंकू से फोन पर बात हुई, फिर मुलाकात हुई. रिंकू हापुड़ स्थित राजकीय अनुसूचित जाति IAS-PCS कोचिंग का नेतृत्व व संचालन कर रहे थे. हर साल अच्छी संख्या में बच्चों का चयन हो रहा था.

यूपीएससी में चुने गये 24 कैंडिडेट में गुरु रिंकू भी

मंत्री असीम अरुण लिखते हैं कि क्योंकि रिंकू के कुछ अटेम्प्ट अभी बचे थे, मैंने जोर दिया कि आप परीक्षा पुन: देने के बारे में सोचें. बहुत सारा उनका अपना मोटिवेशन और मेरा छोटा सा धक्का और रिंकू ने एक और अटेम्प्ट दिया, जिसमें इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन कोई सर्विस नहीं अलॉट हुई क्योंकि नंबर कुछ कम रह गए. उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा तैयारी की. परिणाम यह रहा कि वर्ष 2023 के रिजल्ट में यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कोचिंगों के 24 कैंडिडेट सिलेक्ट हुए और उनके गुरु रिंकू राही भी.

रिंकू के जीवन का सस्पेंस अभी जारी था. सबसे पहली सूची में इनको इंडियन रेवेन्यू सर्विस (कस्टम्स) मिला, लेकिन कुछ ऐसी संभावनाएं थीं कि सर्विस चेंज हो जाए. कई महीने सस्पेंस रहा और उसके बाद खुशी और बढ़ गई जब रिंकू को IAS आवंटित हुआ. उसकी खुशी में एक लहर और आनी बची थी कि कल जब कैडर अलॉटमेंट हुआ तो रिंकू को यूपी कैडर भी मिल गया.

निश्चित रूप् से ये स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. जो लोग सरकारी सेवाओं के लिए परीक्षा दे रहे हैं या सरकारी सेवा कर रहे हैं या कहीं भी हैं. शायद इससे ज्यादा मोटिवेशनल कोई और स्टोरी नहीं हो सकती. मुझे लगा कि आज मैं रिंकू सिंह व उनके परिवार को इस अवसर पर हृदय से बधाई दूं और आप के सामने एक प्रेरणादायक स्टोरी रखूं… हमारे हीरो: रिंकू राही की.

Also Read: Exclusive: यूपी में साइबर थाने अब एसपी एसएसपी कमिश्नर के जिम्मे, अभी तक आईजी साइबर क्राइम का था नियंत्रण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें