24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS Transfer: यूपी में आईएएस ट्रांसफर, इंद्रमणि त्रिपाठी डीएम औरैया, चंद्र विजय सिंह डीएम अयोध्या बने

IAS Transfer: यूपी में अयोध्या सहित पांच जिलों के डीएम बदले गए हैं. कुल 11 आईएएस के तबादले किए गए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईएएस (IAS Transfer) के तबादले किए हैं. इनमें पांच जिलों के डीएम को भी बदला गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया बनाया गया है. जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह को डीएम अयोध्या के पद पर भेजा गया है. वहीं राज्यपाल के सचिव रहे बद्रीनाथ सिंह को डीएम सोनभद्र बनाया गया है. दिव्या मित्तल डीएम देवरिया बनाई गई हैं. वो अभी तक सीईओ उप्र राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण थीं.

प्रथमेश कुमार एलडीए वीसी बने

अयोध्या के डीएम रहे नीतीश कुमार (DM Ayodhya News) को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पद पर भेजा गया है. बदायूं के डीएम मनोज कुमार को सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की जिम्मेदारी दी गई है. प्रतीक्षारत आईएएस निधि श्रीवास्तव डीएम बदायूं बनाई गई हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह को सीईओ उप्र राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है. औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश बनाया गया है. विशेष सचिव मुख्यमंत्री प्रथमेश कुमार लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.

Ias Transfer
Ias transfer: यूपी में आईएएस ट्रांसफर, इंद्रमणि त्रिपाठी डीएम औरैया, चंद्र विजय सिंह डीएम अयोध्या बने 3

6 जिलों के एसपी बदले

उत्तर प्रदेश शासन ने 10 आईपीएस का तबादला किया है. इसमें 6 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं. आईपीएएस श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया है. यहां तैनात रहे राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक को जालौन का एसपी बनाया गया है. जालौन एसपी ईराज राजा को गाजीपुर का कप्तान बनाया गया है. डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया है. राम सेवक गौतम को शामली का एसपी बनाया गया है. नीरज कुमार जादौन को हरदोई का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा गौरव बंसवाल को प्रशिक्षण एवं सुरक्षा से वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. आईपीएस केशव चंद गोस्वामी को हरदोई से अभिसूचना मुख्यालय, ओमवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से लखनऊ डीसीपी बनाया गया है.

Ips Transfer 1
Ias transfer: यूपी में आईएएस ट्रांसफर, इंद्रमणि त्रिपाठी डीएम औरैया, चंद्र विजय सिंह डीएम अयोध्या बने 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें