Amroha: वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के दमदार प्रदर्शन का योगी सरकार करेगी सम्मान, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम
जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने स्टेडियम का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेज दिया है.
Amroha News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद प्रशंसकों की आंखों का तारा बन गए हैं. उन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से विकटों की झड़ी लगा दी है. खास तौर से जिस तरह से सेमीफाइनल मैच में उन्होंने सात विकेट लेकर भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह आसान बनाई, उससे हर कोई उनका मुरीद हो गया है. मोहम्मद शमी की उपलब्धि पर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है वहीं, उनके गृह जनपद अमरोहा में जश्न का माहौल है. अमरोहा सहित पूरा उत्तर प्रदेश फाइनल मैच में भी शमी के दमदार प्रदर्शन के लिए प्रार्थना कर रहा है. इस बीच प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला करके शमी के प्रशंसकों और अमरोहावासियों को खुशियों का तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने अमरोहा में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. इस तरह क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन का यूपी सरकार सम्मान करेगी. अमरोहा में शमी के गांव में यूपी सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनवाएगी. अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी की ओर से इसकी जानकारी देने के बाद शहरवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है.
मोहम्मद शमी अमरोहा के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं. इस गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाए जाने को लेकर अब लोगों में काफी उत्साह है. मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए गांव का भ्रमण किया है. यह जानने के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं.
Also Read: UP Cabinet Expansion: यूपी में हर बार टल रहा कैबिनेट विस्तार, जानें अब किस तारीख में नए चेहरों की होगी ताजपोशी
अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में बनाया जाएगा स्टेडियम
बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद जिलाधिकारी राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को सहसपुर अलीनगर का दौरा किया और स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी. जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने स्टेडियम का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेज दिया है.
शमी ने अपने स्तर से गांव में की स्टेडियम की शुरुआत
इस बीच अमरोहा में मोहम्मद शमी के भाई ने बताया कि शमी ने अपने गांव और आसपास के युवाओं के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की शुरुआत कर दी है. शमी का प्लान है कि जो सुविधाएं शहरों के बच्चों को मिलती है वे गांव के बच्चों को भी मिल सके. वे क्रिकेट में अपना करियर बनाएं. इसके लिए शमी ने जमीन ले ली है जिस पर एक ग्राउंड बनाया गया है, जब मोहम्मद शमी अपने गांव आते हैं तो यहीं पर प्रैक्टिस किया करते हैं. वहीं अमरोहा के लोगों को भरोसा है कि शमी आगे भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. उनकी गेंद की स्विंग के सामने बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर होंगे. सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी वह जरूर दमदार प्रदर्शन करेंगे.