ICC World Cup 2023: लखनऊ में क्रिकेट प्रशंसक आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लखनऊ में वर्ल्ड कप के पांच मैच खेले जाएंगे. इससे पहले राजधानीवासियों की खुशियां उस समय कई गुना बढ़ गईं, जब उन्हें अपने शहर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) ट्रॉफी देखने को मिली.
लखनऊ लगभग 13 साल बाद विश्व कप ट्राफी का स्वागत कर रहा है, जिसका गवाह लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल बना. आईसीसी और थम्सअप की साझेदारी के अंतर्गत इस बार क्रिकेट का महाकुंभ भारत में होना प्रस्तावित हुआ है. इसके पांच मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे.
आईपीएल की कामयाबी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लखनऊ को पांच मैचों की मेजबानी दी है. ये सभी मुकाबले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसे लेकर खेल प्रेमी बेहद उत्साहित हैं.
इन मुकाबलों से पहले लुलु मॉल पहुंचते ही विश्व कप ट्रॉफी को देखने के लिए जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी, उससे अभी से यहां वर्ल्ड कप के मुकाबलों को लेकर जोश साफ देखने को मिल रहा है.
Also Read: अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर का लिंटर गिरा, दो मजदूरों की मौत, लापरवाही बरतने का आरोपलुलु मॉल प्रबंधन ने भी विश्व कप ट्राफी के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए मॉल के एट्रीयम में एक खास प्रतियोगिता देश का तूफानी पल्स का आयोजन भी किया. इसके अंतर्गत क्रिकेट जगत से जुड़े कुछ मनोरंजक सवाल पूछे गए जैसे 2011 वर्ल्ड कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट कौन था, 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल किस मैदान पर खेला गया इत्यादि, सही जवाब देने वाले को गिफ्ट हैंपर भी दिए गए. साथ ही ग्राहकों ने विश्व कप ट्रॉफी के साथ सेल्फी भी ली.
लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा हमारे लिए यह गर्व की बात है कि विश्व कप ट्रॉफी हमारे मॉल में पहुंची हैं. हम जानते हैं क्रिकेट हमारे देश में किसी पर्व से कम नहीं हैं और बात जब विश्व कप की हो तो मजा दोगुना हो जाता है. हम सभी लखनऊ वासियों को लुलु मॉल आमंत्रित करते हैं ताकि वो विश्व कप ट्रॉफी का दीदार कर सकें. विश्व कप ट्रॉफी शनिवार एवं रविवार दो दिनों के लिए लुलु मॉल में मौजूद रहेगी.
अक्टूबर और नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच लखनऊ में होने हैं. यह पहली बार है कि वर्ल्ड कप के मैच लखनऊ में खेले जाएंगे. इससे पहले 1987 और 1996 के आयोजनों के दौरान वर्ल्ड कप मैच कानपुर में खेले गए थे. वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का 5 अक्टूबर से आगाज हो जाएगा. इस महाकुंभ का ओपनिंग मैच पिछले बार की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपनी अभियान की शुरुआत करेगी. 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी.
लखनऊ में 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने लगेगा. लखनऊ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड से इकाना स्टेडियम में मुकाबला होगा. 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया बनाम श्री लंका, 21 अक्टूबर श्री लंका बनाम नीदरलैंड, 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड, 3 नवंबर को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला है.
13 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
16 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2
21 अक्तूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2
29 अक्तूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड
3 नवंबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम अफगानिस्तान
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जहां आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद लखनऊ महिलाओं के 37 क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा. ये सभी मुकाबले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसे लेकर खेल प्रेमी बेहद उत्साहित हैं. ICC वर्ल्ड कप 2023 के पांच मुकाबलों के बाद लखनऊ को सीनियर महिला इंटर जोनल 20-20 और महिला अंडर- 23 एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के 37 मैचों की मेजबानी का मौका मिला है.
लखनऊ के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब वह इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इससे लखनऊ में घरेलू क्रिकेट के लिए बेहतर माहौल बनाने में मदद मिलेगी, वहीं युवा पीढ़ी क्रिकेट के प्रति और ज्यादा आकर्षित होगी. साथ ही खेल प्रेमियों को शहर में कई मुकाबले देखने का मौका मिलेगा. अभी तक सीमित संख्या में मैच होने और महंगे टिकट के कारण कई खेल प्रेमी चाहकर भी स्टेडियम में मैच नहीं देख पाते.
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच भी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने की संभावना है. बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम के मुताबिक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक सीनियर महिला इंटर जोनल महिला 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.