13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग एक सितंबर से, जानें कीमत

क्रिकेट प्रशंसक अपनी इच्छा के मुताबिक इकाना क्रिकेट स्टेडियम के अलग-अलग ब्लॉक के मुताबिक टिकट खरीद सकेंगे. वहीं ऑफलाइन टिकट की बिक्री 1 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए लोगों इकाना स्टेडियम प्रबंधन इंतजाम करेगा.

Lucknow: क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के लिये लखनऊवासी अभी से अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. आईसीसी और बीसीसीआई की टीम यहां की पिच का मुआयना करने के बाद पहले ही हरी झंडी दे चुकी है. अब क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी अन्य तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने हैं पांच मुकाबले

इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले के टिकट एक सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा. मैच देखने के इच्छुक लोग ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे.

इस तरह ऑनलाइन टिकट की करें बुकिंग

इसके लिए उन्हें आईसीसी की वेबसाइट https://www.cricketworldcup.com/register पर जाना होगा. लोग अपनी इच्छा के मुताबिक इकाना क्रिकेट स्टेडियम के अलग-अलग ब्लॉक के मुताबिक टिकट खरीद सकेंगे. वहीं ऑफलाइन टिकट की बिक्री 1 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए लोगों इकाना स्टेडियम प्रबंधन इंतजाम करेगा. लखनऊ के लिए टिकट बिक्री की तारीख का ऐलान होना बाकी है. ऑफलाइन टिकट इकाना क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर दोपहर 11:00 से शाम 7:00 बजे तक मिलेंगे.

लखनऊ के इकाना के साथ यहां भी बुकिंग

आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक 1 सितंबर से लखनऊ के अलावा धर्मशाला और मुंबई में होने वाले मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन बुक किए जाएंगे. फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने टिकट की दरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Also Read: Raj Bhavan: कोठी हयात बख्श से राजभवन तक का सफर, नवाबों का दिया सिर्फ नाम मिला-अंग्रेजों ने बनाया ठिकाना
इतनी जेब करनी पड़ सकती है ढीली

माना जा रहा है कि लखनऊ में सबसे महंगा टिकट 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले का होगा. बाकी मुकाबलों में सबसे सस्ता टिकट ईस्ट अपर ब्लॉक- 4 और वेस्ट अपर ब्लॉक-10 में 499 रुपए का हो सकता है. इसके अलावा साउथ कॉरपोरेट में मैच देखने के लिए 22 हजार रुपए तक जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

टीम इंडिया के मैचों की बुकिंग इस तारीख से

आईसीसी के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे. शुरुआती मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी. वहीं टीम इंडिया के मैचों की बुकिंग 30 अगस्त होगी. टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टिकट की संभावित कीमत

  • ईस्ट ब्लॉक 4 और 10- 499 रुपए

  • ईस्ट अपर ब्लॉक 3, 8- 1200 रुपए

  • ईस्ट अपर ब्लॉक 2, वेस्ट अपर ब्लॉक 5- 1500 रुपए

  • ईस्ट अपर ब्लॉक 1, 3, 4, 5- 2300 रुपए

  • वेस्ट लोअर ब्लॉक 7, 9, वेस्ट अगर ब्लॉक 11- 2300 रुपए

  • ईस्ट लोअर ब्लॉक 2 और वेस्ट अपर ब्लॉक- 2900 रुपए

  • ईस्ट लोअर ब्लॉक 1 और 11- 3900 रुपए

  • नॉर्थ प्रेसिडेंशियल गैलरी- 4000 रुपए

  • नॉर्थ प्रेसिडेंशियल गैलरी बी- 4000 रुपए

  • नॉर्थ प्रेसिडेंशियल गैलरी ए- 4000 रुपए

  • साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी ए- 4000 रुपए

  • साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी- 5000 रुपए

  • नॉर्थ प्लेटिनम लॉन 1, 2- 8000 रुपए

  • साउथ डायरेक्टर लॉन 1, 2-12500 रुपए

  • नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स, नॉर्थ लाउंज- 18000 रुपए

  • साउथ कॉरपोरेट बॉक्स-20,000 रुपए

  • साउथ वीआईपी लॉन- 22000 रुपए

इकाना स्टेडियम की पिच को आईसीसी-बीसीसीआई की हरी झंडी

इससे पहले हाल ही में लखनऊ पहुंची अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टीम ने इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) का निरीक्षण किया था. इस टीम ने सभी नौ पिच, आउट फील्ड सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी.

आईसीसी और बीसीसीआई की टीम एयरपोर्ट से सीधे इकाना स्टेडियम पहुंची थीं. उन्होंने सबसे पहले स्टेडियम में पिच के कवर हटवाए और उसे देखा. इकाना में कुल नौ पिच हैं. सभी अलग-अलग मिट्टी से बनी हैं. इन सभी पिच का आईसीसी और बीसीसीआई की टीम ने कवर हटाकर देखा. फ्लड लाइट जलायी गयी. पानी बरसने की स्थिति में आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम के बारे में जानकारी ली गयी.

टीम के सदस्यों ने इकाना स्टेडियम की एक-एक सुविधाओं का जायजा लिया. ड्रेसिंग रूम, अंपायर रूम, लाउंज, कार्पोरेट बॉक्स, प्रेसीडेंशियल गैलरी का मुआयना आईसीआई और बीसीसीआई की टीम ने किया. इसके अलावा टीम एक और बी ग्राउंड भी गयी.

क्रिकेट महाकुंभ का 5 अक्टूबर से आगाज

क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का 5 अक्टूबर से आगाज हो जाएगा. इस महाकुंभ का ओपनिंग मैच पिछले बार की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपनी अभियान की शुरुआत करेगी. 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी.

लखनऊ में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के 5 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसा पहली बार है जब लखनऊ क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया यहां 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी. ऐसे में यूपी के फैंस के लिए यह वर्ल्ड कप काफी खास होने वाला है.

लखनऊ में 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा

लखनऊ में 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. लखनऊ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड से मुकाबला होगा. 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया बनाम श्री लंका, 21 अक्टूबर श्री लंका बनाम नीदरलैंड, 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड, 3 नवंबर को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला है.

अक्टूबर में होंगे पांच मैच

  • 13 October-ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – लखनऊ

  • 16 October-ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2 – लखनऊ

  • 22 October-क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर-2 – लखनऊ

  • 29 October-भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

  • 03 October-अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर-1 – लखनऊ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें