बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजन की तैयारी में हैं तो दें ध्यान! लेनी होगी लखनऊ पुलिस से अनुमति

अगर आप बड़े मंगल पर भंडारे के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ठहर जाइए. भंडारा एवं पूजन का आयोजन के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. अब आपको बड़ा मंगल पर कार्यक्रम की आयोजन के लिए लखनऊ पुलिस से अनुमति लेनी होगी.

By Sandeep kumar | May 7, 2023 9:37 AM
an image

Lucknow : अगर आप बड़े मंगल पर भंडारे के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ठहर जाइए. भंडारा एवं पूजन का आयोजन के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. अब आपको बड़ा मंगल पर कार्यक्रम की आयोजन के लिए लखनऊ पुलिस से अनुमति लेनी होगी.

पुलिस की तरफ से जारी आदेश में आयोजन की अनुमति का जिम्मा संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त को दिया गया है. ज्येष्ठ माह में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. लखनऊ में बड़ा मंगल हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लेकिन अब बड़ा मंगल पर भंडारे के लिये लखनऊ पुलिस की अनुमति लेनी होगी.

कानून और व्यवस्था ने भंडारे के लिए अनुमति को बनाया अनिवार्य

भंडारा और पूजन के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बड़ा मंगल के दिन लखनऊ के लोग जगह-जगह पूजा और भंडारे का आयोजन करते हैं. अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग सार्वजनिक रास्तों और भीड़ वाली जगह पर भी पंडाल लगाते हैं.

बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजन की तैयारी में हैं तो दें ध्यान! लेनी होगी लखनऊ पुलिस से अनुमति 3

इन धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. भीड़ के चलते ट्रैफिक लग जाता है और आम राह चलते को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. आम जनता की होने वाली परेशानियों को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने भंडारे के लिये परमीशन जरूरी कर दी है. आयोजकों को अलर्ट किया गया है कि बड़ा मंगल से संबंधित कोई भी आयोजन सड़क, मुख्य मार्ग और सार्वजनिक स्थानों पर न करें. जिससे यातायात की समस्या पैदा होती हो.

दिशा निर्देश का आयोजकों को करना होगा पालन

पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था की तरफ से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. दिशा निर्देश में बताया गया है जनपद लखनऊ में धारा 144 को देखते हुए बड़े मंगल से जुड़े किसी भी कार्यक्रम की अनुमति संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त से लेना अनिवार्य है.

बड़ा मंगल की शुरुआत 9 मई से है. ऐसे में लखनऊ में भक्तों की भीड़ से राहगीरों को समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जैसे हनुमान सेतु, अलीगंज स्थित पुराना हनुमान मंदिर और लेटे हुए हनुमान मंदिर के प्रबंधन ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है.

Exit mobile version