UP Weather Report: उत्तर प्रदेश में फरवरी में भी सर्दी से राहत नहीं, कई जगहों पर होगी बारिश और ओलावृष्टि
मंगलवार को भी कोल्ड-डे से कम राहत मिलेगी. फरवरी महीने में बारिश और कोहरे से निजात मिलने की कम संभावना है. अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर घना कोहरा रहेगा.
UP Weather Report: उत्तर प्रदेश में ठंड के कम होने की आस में बैठे लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट ने चिंता में डाल दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड के कम होने के आसार नहीं हैं. मंगलवार को भी कोल्ड-डे से कम राहत मिलेगी. फरवरी महीने में बारिश और कोहरे से निजात मिलने की कम संभावना है. अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर घना कोहरा रहेगा.
मंगलवार को भी छाया रहा कोहरा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. आने वाले दिनों में ठंड की स्थिति यथावत रहेगी. विभाग का कहना है कि फरवरी में औसत तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. यह फरवरी महीने के हिसाब से कम होगी. प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार तक घना कोहरा छाया रहेगा. मंगलवार की बात करें तो राजधानी लखनऊ में सुबह में कोहरा छाया रहा. दस बजे दिन तक कोहरे का प्रकोप दिखा.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पश्चिमी यूपी समेत कई जिलों में 2 फरवरी से बारिश की संभावना है. कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस कारण ठंड में कमी नहीं आएगी. फिलहाल, आने वाले दिनों में ठंड में कमी नहीं आने वाली है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा मुश्किल
मौसम विभाग का कहना है कि 2 फरवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में मौसम खराब हो सकता है. इस दौरान बारिश के आसार भी पैदा होंगे. कहीं-कहीं पर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसे ठंड में कमी नहीं आएगी. इस साल फरवरी महीने के अंत तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. फरवरी के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ेगी.