अयोध्या में यातायात दरोगा की भीषण गर्मी से ड्यूटी के दौरान मौत हो , लू से एक दिन में 11 की चली गई जान

प्रयागराज और बांदा सबसे गर्म रहे. दोनों जिलों का तापमान 44 डिग्री के करीब रहा. लखनऊ का तापमान 41 डिग्री दिन में तापमान रहा.

By अनुज शर्मा | June 19, 2023 1:49 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रविवार को 40 वर्षीय यातायात पुलिस उपनिरीक्षक की भीषण गर्मी के कारण ड्यूटी के दौरान बेहोश हो जाने से मौत हो गई. क्षेत्राधिकारी (यातायात) प्रमोद यादव ने बताया कि विनोद सोनकर रविवार दोपहर अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के पास ड्यूटी पर थे. उन्होंने कहा कि तेज गर्मी के कारण सोनकर बेहोश हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. राज्य के विभिन्न हिस्सों में लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

गर्मी और खराब मौसम का शिकार हुआ दारोगा

क्षेत्राधिकारी (यातायात) प्रमोद यादव ने ने कहा, “दुर्भाग्य से, हमारा एक यातायात उप-निरीक्षक गर्मी की लहर और खराब मौसम का शिकार हो गया.” अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय राजा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं.यह पूछे जाने पर कि क्या मौत का कारण हीट स्ट्रोक था, सीएमओ ने कहा, “अभी तक, हमें हीट स्ट्रोक के केवल एक या दो मामले मिले हैं,और वे भी हल्के हैं.”

अगले तीन दिनों तक कई हिस्सों में हीटवेव

उत्तर प्रदेश में चल रही हीटवेव (लू) से लोगों को आईएमडी के अनुसार, कम से कम अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में गंभीर हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है.पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रों में दो दिनों के बाद हीटवेव की स्थिति में धीरे-धीरे कमी आएगी. आईएमडी ने आगे कहा कि अगले पांच दिनों में कुछ क्षेत्रों में तापमान 2-4 डिग्री तक गिरने की संभावना है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर सिटी में एक, कानपुर देहात में दो और गोरखपुर में आठ लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज और बांदा सबसे गर्म रहे. दोनों जिलों का तापमान 44 डिग्री के करीब रहा. लखनऊ का तापमान 41 डिग्री दिन में तापमान रहा.

Next Article

Exit mobile version