17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर की लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, सिपाही से आयकर अधिकारी बनकर शादी की फिर 10 लाख रू.वसूले, भाड़े के थे बाराती

आरोपी महिला लोगों को कभी अपना नाम शिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री आदि अलग-अलग बताती थी. वह खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर-झांसी मार्ग की निवासी है. वर्तमान में वह कानपुर के रंजीत नगर के एकता अपार्टमेंट में रह रही है.

कानपुर : आयकर अधिकारी बनकर सिपाही को फंसाकर उससे शादी करने और फिर 10 लाख रुपये वसूलने वाली दुल्हन गिरफ्तार कर ली गई है. कानपुर की इस लुटेरी दुल्हन का कारनामा सुनकर सभी अवाक रह गए हैं. शातिर महिला ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही से शादी की थी. इसके बाद लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. सिपाही की रिपोर्ट के बाद मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला शादीशुदा है. पहली शादी से उसके दो बच्चे भी हैं. आरोपी महिला लोगों को कभी अपना नाम शिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री आदि अलग-अलग बताती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में अभी तक यह बात सामने आई है कि पुलिस की जांच में पता चला है कि 2016 में आरोपी महिला और सिपाही की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. महिला का असली नाम शिवांगी सिसोदिया बताया जा रहा है. वह खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर-झांसी मार्ग की निवासी है. वर्तमान में वह कानपुर के रंजीत नगर के एकता अपार्टमेंट में रह रही है.

किराए का भाई , बाराती भी दिहाड़ी पर आए

2017 में वह सिपाही से मिलने कानपुर पहुंची थी. 2017 में महिला कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में सिपाही से मिलने आई थी. इस दौरान उसने खुद को इनकम टैक्स अफसर बताया और चंडीगढ़ में तैनात होने की बात कही थी. मुलाकात जारी रही. कुछ समय बाद उसने लखनऊ में ट्रांसफर होने की जानकारी दी. इसके बाद उसने सिपाही से शादी करने की इच्छा प्रकट की. महिला ने यह भी बताया कि उसके पिता अमन सिंह गौतम हैं.वह एक आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एसपी के पद पर कार्यरत हैं. इसके बाद वह रिश्ते की बात चलाने के लिए उसने भाई के साथ आने की बात कही. बाद में सिपाही से मिलाने के लिए मदन वर्मा नाम के युवक को किराये पर भाई बनाकर लाई. यही नहीं, एक अन्य मुस्लिम महिला को भाभी बनाकर ले आई थी. अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों ही नाचने वाली टोली के सदस्य थे. शादी में आए सभी रिश्तेदार किराये पर लाए गए थे.

Also Read: World Tourism Day 2023, Top 5 Mountains of Uttar Pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर
दिखाने के लिए किराए की गाड़ी लाई

सिपाही से महिला ने 10 फरवरी 2021 को शादी कर ली लेकिन शादी करने से पहले महिला ने सिपाही से कहा था कि शादी में हम एक कार लेते हैं और इंगेजमेंट में गाड़ी दिखाने की बात कही. कुछ समय बात बुकिंग के बाद पैमेंट में दिक्कत के नाम पर सिपाही से आठ लाख रुपये ले लिए. 2021 को शादी कर ली. इसमें महिला, झांसी के रहने वाले चंदन नाम के एक शख्स की गाड़ी किराये पर ले आई और दिखा दी.सिपाही ने जब अगले दिन गाड़ी के चले जाने की के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. यही नहीं सिपाही ने रुपये लौटाने की बात कही तो वह बोली कि अब तो हमारी शादी हो गई सब अपना ही है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

महिला ने शादी के बाद पति (सिपाही) को बताया कि उसका ट्रांसफर हो गया है. इस कारण उसे अब बाहर ही रहना पड़ेगा. इधर, सिपाही की रात में ड्यूटी लगी हुई थी. वह ड्यूटी के दौरान ही अपने घर पहुंचा, जहां महिला रंजीत नगर स्थित मकान में किसी युवक के साथ मौजूद मिली, सिपाही ने पूछा, तो बताया मेरा भाई है. पीड़ित सिपाही को शक होने पर छानबीन शुरू की, तब पता चला कि वो मौरानीपुर, झांसी का रहने वाला महिला का प्रेमी सोनू है. इसे वो शादी में फोटोग्राफर बनाकर लाई थी. महिला नाम सविता देवी, पत्नी बृजेंद्र कुमार है. खुशीपुरा वह कचहरी की रहने वाली है. बिहारी नामक व्यक्ति की पुत्री है और पहले से शादीशुदा है . दो बच्चों की मां है.इसकी जानकारी के बाद सिपाही ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई और पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनकम टैक्स से मिले प्रशस्ति पत्र और ट्राफी बरामद हुए हैं, जिसमें सविता देवी नाम लिखा मिला है. साथ ही, पता लगा है कि महिला नसबंदी करा चुकी है. इसके लिए महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. पुलिस ने झूठे केस में फंसाने, अमानत में खयानत, धोखाधड़ी आदि की घारओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें