16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 11 जिलों में सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान

Uttar Pradesh, Vaccination campaign, Yogi Adityanath : लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 11 जिलों में सोमवार से वैक्सीन दी जायेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. राज्य सरकार को केंद्र सरकार की मदद से पर्याप्त वैक्सीन प्राप्त हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी में भी कमी आयी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 11 जिलों में सोमवार से वैक्सीन दी जायेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. राज्य सरकार को केंद्र सरकार की मदद से पर्याप्त वैक्सीन प्राप्त हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी में भी कमी आयी है.

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में वर्तमान समय में सात जिलों में एक मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. प्रदेश में सोमवार से 11 और जिलों के शामिल किये जाने से जिलों की संख्या बढ़ कर 18 हो जायेगी. मालूम हो कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए एक मई से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर और बरेली में वैक्सीन दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि 10 मई, 2021 यानी सोमवार से प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा, शाहजहांपुर, मथुरा, झांसी और अयोध्या में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की जायेगी. इन सभी जिलों के लिए वैक्सीन का कोटा भी तय कर दिया गया है.

मालूम हो कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या करीब नौ करोड़ है. लोगों को वैक्सीन देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविशील्ड और कोवाक्सीन की 50-50 लाख खुराक का आदेश दिया गया है. सरकार ने दोनों कंपनियों को वैक्सीन के लिए 10-10 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि का भी भुगतान किया है.

किन-किन जिलों में कितने लोगों को दी गयी वैक्सीन

आगरा 3,16,777

अलीगढ़ 2,19,705

प्रयागराज 3,94,722

अंबेडकरनगर 1,21,216

अमेठी 1,44,448

अमरोहा 99,443

औरैया 79,624

आजमगढ़ 2,19,621

बदायूं 1,98,661

बागपत 1,34,461

बहराइच 2,50,964

बलरामपुर 1,91,614

बलिया 1,77,327

बांदा 1,03,066

बाराबंकी 1,68,202

बरेली 3,39,934

बस्ती 1,85,584

बिजनौर 2,20,113

बुलंदशहर 2,41,424

चंदौली 1,15,141

चित्रकूट 54,828

देवरिया 1,96,704

एटा 89,487

इटावा 1,11,260

अयोध्या 1,42,663

फर्रुखाबाद 1,21,475

फतेहपुर 1,52,252

फिरोजाबाद 1,49,511

गौतम बुद्ध नगर 3,80,053

गाजियाबाद 3,75,611

गाजीपुर 1,72,963

गोंडा 1,96,796

गोरखपुर 3,38,597

हमीरपुर 93,444

हापुड़ 1,01,159

हरदोई 1,83,784

हाथरस 1,18,712

जालौन 1,12,624

जौनपुर 2,87,233

झांसी 1,47,177

कन्नौज 78,073

कानपुर देहात 1,14,460

कानपुर नगर 3,90,914

कासगंज 79,311

कौशाम्बी 84,448

कुशीनगर 1,99,340

लखीमपुर खीरी 1,74,725

ललितपुर 76,015

लखनऊ 6,36,748

महराजगंज 1,60,129

महोबा 95,749

मैनपुरी 1,09,229

मथुरा 1,97,276

मऊ 1,20,814

मेरठ 3,98,647

मिर्जापुर 1,73,531

मुरादाबाद 1,95,453

मुजफ्फरनगर 1,90,045

पीलीभीत 1,83,383

रायबरेली 1,45,558

प्रतापगढ़ 1,67,989

रामपुर 1,31,061

सहारनपुर 2,44,575

संभल 1,07,119

संत कबीर नगर 95,835

भदोही 1,12,961

शाहजहाँपुर 1,86,497

शामली 92,938

श्रावस्ती 63,616

सिद्धार्थनगर 1,95,659

सीतापुर 2,28,014

सोनभद्र 1,02,520

सुल्तानपुर 1,70,762

उन्नाव 1,97,009

वाराणसी 3,48,047

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें