यूपी में 3,300 करोड़ रुपये से बनी दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के मड़ियांव आईआईएम क्रॉसिंग पर 04 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं अलीगढ़-कानपुर खंड के नवीगंज से मित्रसेनपुर का 04 लेन का लोकार्पण किया. साथ ही लखनऊ के लिए 475 करोड़ रुपये की 164 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.

By Amit Yadav | July 17, 2023 6:24 PM

लखनऊ: यूपी में सोमवार को आईआईएम रोड स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जनता को सुविधाओं का उपहार मिला.

नौ वर्ष पहले इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर होने से ठप था विकास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि नौ वर्ष पहले इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर होने से विकास नहीं हो पाता था. इससे रोजगार के नए अवसर भी विकसित नहीं हो पाते थे. आज भारत हर एक क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. अब प्रदेश की राजधानी के डिफेंस कॉरिडोर में ब्रम्होस मिसाइल बनने जा रही है.

2014 के पहले की केंद्र सरकार अनिर्णय की थी शिकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले की केंद्र सरकार अनिर्णय की शिकार थी. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शुरू की गई योजनाएं ही आगे बढ़ पा रही थी. कोई नया प्रोजेक्ट नहीं था. भ्रष्टाचार अपने चरम पर था. इससे आम जनमानस के मन में सरकार को लेकर अविश्वास था. लेकिन पिछले नौ वर्षों में नई-नई योजनाएं सामने आईं. भारत सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ. आज दुश्मन टेढ़ी निगाहों से भारत की तरफ नहीं देख सकता है.

Also Read: सीमा हैदर को एटीएस ने हिरासत में लिया, आईबी के इनपुट पर हुई कार्रवाई, पाक सेना में हैं चाचा और भाई
2014 के पहले देश में किसान शोषण का शिकार थे

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि विकास का कोई विकल्प नहीं है. विकास ही देश और उत्तर प्रदेश के युवाओं को नई दिशा दे सकता है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश में किसान शोषण का शिकार थे. उन्हें उनकी उपज का दाम नहीं मिल पाता था. आज पारदर्शी व्यवस्था के कारण किसानों के जीवन में परिवर्तन आया है. मंडी की व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव हुआ है. इससे किसानों की आय कई गुना बढ़ी है. किसानों को उनका मुआवजा समय पर मिल पा रहा है. किसान पथ के निर्माण से लखनवासियों के आवागमन मार्ग सुगम हो जाएगा.

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के मड़ियांव आईआईएम क्रॉसिंग पर 04 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं अलीगढ़-कानपुर खंड के नवीगंज से मित्रसेनपुर का 04 लेन का लोकार्पण किया. साथ ही लखनऊ के लिए 475 करोड़ रुपये की 164 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.


उत्तर प्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है: राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन के अनुरूप उत्तर प्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है. सीएम योगी नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की बनाने का लक्ष्य रखा है, जो निकट भविष्य में पूरा होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सात एक्सप्रेस का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित हैं.

2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था

रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. इसे पीएम मोदी का करिश्मा ही कहा जाएगा कि 2014 के पहले भारत की अर्थव्यस्था आकार के मामले में दुनिया में 11वें स्थान पर थी, जो आज पांचवें स्थान आ गई है.

हाइवे एक मील का पत्थर साबित होगा

रक्षामंत्री ने कहा कि खरीदारी के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है. दुनिया की जानी-मानी वित्तीय फर्म मार्गन स्टेनले ने भारत को लेकर यह विश्वास व्यक्त किया है कि चार वर्षों में यानी 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. लखनऊ को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए यहां पर वैसा ही इंफ्रस्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है. यहां पर लोकार्पित हुआ हाइवे एक मील का पत्थर साबित होगा. इससे बड़ी संख्या में वाहन आ जा सकेंगे और लोगों के समय की भी बचत होगी.

2024 तक यूपी में करीब पांच लाख करोड़ के कार्य पूरे होंगेः गडकरी

केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सोमवार को लखनऊ में 3300 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने लखनऊवासियों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर नए फ्लाईओवर समेत कई घोषणाएं भी कीं. गडकरी ने कहा कि यूपी के विकास को सीएम योगी ने नई दृष्टि दी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2024 तक यूपी में पांच लाख करोड़ रुपये के कार्य पूरे होंगे.

औद्योगिक विकास  के लिए अच्छी रोड की आवश्यकता

गडकरी ने कहा कि पिछली बार जब लखनऊ आया था तो पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी के विकास के लिए काफी बड़ा निवेश यूपी में आया था. योगी जी ने जिन्हें बुलाया था, उन्होंने आश्वस्त किया था कि यूपी में बड़ी पूंजी निवेश करेंगे. आज योगी जी बता रहे थे कि करीब 10 लाख करोड़ से यहां नए-नए उद्योग शुरू होने जा रहे हैं. एक समय यूपी बीमारू था, पर योगी जी के नेतृत्व में आज यूपी का विकास हो रहा है. यूपी का विकास करते समय यह निवेश आना चाहिए. औद्योगिक विकास होना चाहिए. इसके लिए निश्चित रूप से अच्छी रोड की आवश्यकता है.

इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट को पीएम मोदी ने दी सर्वोच्च प्राथमिकता

पीएम मोदी ने सबके सामने यह उद्देश्य रखा है कि देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी व भारत को आत्मनिर्भर, सुखी-समृद्ध व शक्तिशाली बनाना है. इसके लिए हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए. सरकार आने पर पीएम ने सर्वोच्च प्राथमिकता इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए दी. 9 साल में मुझे जो विभाग देखने को मिला, उसका जब हिसाब किया तो 50 लाख करोड़ रुपये का कार्य करने का सौभाग्य मिला. यह कार्य करने से लोगों का जीवन सशक्त बनेगा. समय बचेगा और प्रदूषण कम होगा.

Next Article

Exit mobile version