Lucknow News: त्योहारी सीजन में एक के बाद एक कई बड़े हादसों की खबर सामने आई हैं. ऐसे में कई घरों में दिवाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं. बरेली, गोरखपुर और वाराणसी समेत अलग-अलग इलाकों से हादसों की दिल दहला देने वाले में मामले सामने आए हैं.
बरेली के बड़ा बाजार की गली नबावान में पकंज ट्रेडर्स के टेंट गोदाम में आग लग गई. टेंट गोदाम में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी मंजिल पर घरेलू सिलेंडर फटने से फायर विभाग के तीन सिपाही घायल हो गए. इनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसके अलावा, वाराणसी के सिगरा थाना क्षत्र के महमूरगंज स्थित एक अपार्टमेंट के चौथे मंजिल के एक फ्लैट में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. फ्लैट के अंदर बन्द पालतू जानवर डॉग की भी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियो ने 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
Also Read: यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-कार की टक्कर, पांच लोगों की मौत, छह की हालत गंभीर
इधर, गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के फल मंडी में बीती रात में भीषण आग लग गई. जिसमें की तकरीबन 2 दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई. आग से तबाही की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को दी. काफी देर के बाद बिग्रेड मौके पर पहुंची. जिसको लेकर के व्यापारियों में काफी आक्रोश दिखा. फिलहाल, किसी तरीके से फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.