UP Vidhan Sabha Chunav 2022: प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, यूपी (पूर्वी), लखनऊ शिशिर झा और आयकर महानिदेशक (जांच) यूपी और उत्तराखण्ड मोहन कुमार सिंघानिया ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा ने बताया कि यूपी (पूर्वी), लखनऊ का बजट कलेक्शन टारगेट 14,713 करोड़ रुपये है, जिसमें 11 हजार 545 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जा चुका है और 2187 करोड़ रुपये का रिफण्ड आयकरदाताओं को भुगतान किया जा चुका है. शुद्ध कलेक्शकन 9358 करोड़ रुपये है।
करदाताओं को जागरूक करने के लिए साइक्लाकथन प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उ.प्र.(पूर्वी), लखनऊ के पूरे चार्ज में किया गया, जिसका कारण यह है कि टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. टैक्स में बढ़ोत्तरी विभाग द्वारा किये गए अन्वेषण के कारण भी बढ़ा है.
आयकर महानिदेशक (जांच) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड मोहन कुमार सिंघानिया ने बताया कि चुनाव से संबंधित जानकारी शीघ्र ही प्रेस को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि किसी को ज्यादा नकदी लेकर जाना आवश्यक है तो जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें.
Also Read: UP Chunav 2022 Dates: उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान, सात चरणों में कराए जाएंगे मतदान
Posted By: Achyut Kumar