Lucknow News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के ओएसडी जैनेंद यादव उर्फ नीटू यादव, करीबी कारोबारी राहुल भसीन और मैनपुरी के बड़े व्यापारी मनोज यादव के घर इनकम टैक्स विभाग की जांच रविवार को भी जारी रही. तीनों ही जगह जांच करने वाली टीमों को कुछ अनियमितताएं मिली हैं. वहीं राष्ट्रीय सचिव राजीव राय जांच खत्म होने के बाद रविवार को लखनऊ पंहुच गए थे.
इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार सुबह सात बजे एक साथ अखिलेश यादव के करीबियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. इसमें लखनऊ, मैनपुरी, आगरा सहित कई शहरों में इनकम टैक्स के अलग-अलग कार्यालयों से आई टीमें शामिल थीं. हालांकि सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर शनिवार रात लगभग 12 बजे इनकम टैक्स जांच के बाद वापस लौट गई थी.
रविवार को लखनऊ पहुंचे सपा प्रवक्ता राजीव राय ने अखिलेश यादव से मुलाकात करके छापेमारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके आवास पर टीम को 17500 रुपये नगद मिले थे. जिस वापस कर दिया गया था. प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राजीव राय ने बताया कि बिना नोटिस के इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करके ही वह इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर आ गए हैं. इस कार्रवाई के बावजूद वह सामाजिक सरोकार से जुड़ रहेंगे.
उधर जैनेंद यादव उर्फ नीटू यादव, मनोज यादव और राहुल भसीन के ठिकानों पर जांच रविवार देर शाम तक जारी थी. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को जांच में कई जरूरी कागजात मिले हैं. ठिकानों पर मिले कम्प्यूटर और लैपटॉप की जांच भी की जा रही है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स दिल्ली (सीबीडीटी) से आई टीमों ने यह छापेमारी की है. अभी वहां से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.