Income Tax Raid: सपा नेताओं के घर से चार दिन बाद खाली हाथ लौटी इनकम टैक्स की टीम
जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू के घर से मिला 1.02 लाख कैश और 400 ग्राम सोना, हालांकि कुछ इन्वेस्टमेंट और सम्पत्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेज टीमें अपने साथ ले गई हैं. इनकी पड़ताल की जाएगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स दिल्ली (सीबीडीटी) ने अभी तक छापेमारी के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के ओएसडी जैनेंद्र उर्फ नीटू, करीबी कारोबारी राहुल भसीन के घर से इनकम टैक्स की टीम को चार दिन बाद खाली हाथ लौटना पड़ा है. दावा किया जा रहा है कि जैनेंद्र के घर से इनकम टैक्स विभाग को 1.02 लाख रुपये कैश और 400 ग्राम सोना मिला है. कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण टीम ने जब्त किए हैं.
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के ओएसडी जैनेंद यादव उर्फ नीटू यादव, करीबी कारोबारी राहुल भसीन, मैनपुरी के बड़े व्यापारी मनोज यादव और सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पर एक साथ शनिवार 18 दिसंबर की सुबह 7 बजे छापेमारी शुरू की थी. इसमें राजीव राय के घर से टीम शनिवार रात 12 बजे ही लौट गई थी. लेकिन अन्य तीनों जगह पर जांच जारी थी.
Also Read: सपा नेताओं पर IT छापे के बाद मुलायम के गढ़ मैनपुरी में गरजे अखिलेश यादव, कहा- ‘जो डर गया सो मर गया’
बताया जा रहा है कि मंगलवार को जैनेंद्र यादव, राहुल भसीन और मनोज यादव के घर पर भी जांच पूरी हो गई है. वहां भी इनकम टैक्स विभाग कुछ खास नहीं मिला है. हालांकि इन्वेस्टमेंट और सम्पत्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेज टीमें अपने साथ ले गई हैं. इनकी पड़ताल की जाएगी. सेंट्रल बोर्ड औफ डायरेक्ट टैक्स दिल्ली (सीबीडीटी) ने अभी तक छापेमारी के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर छापेमारी से यूपी में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. अखिलेश यादव ने छापेमारी के अगले दिन ही प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा सरकार पर फोन टेप करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव आते ही आईटी, ईडी और सीबीआई भी मैदान में उतर जाती है. वहीं अखिलेश यादव के बयान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चोर की दाढ़ी में तिनका कह कर कटाक्ष किया था.
Also Read: सपा नेताओं पर इनकम टैक्स छापे के बाद अखिलेश यादव का गंभीर आरोप- ‘मेरा फोन टैप करा रही योगी सरकार’