Lucknow News: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षामित्रों, रसोइयों, अनुदेशकों का बढ़ा मानदेय, किसको क्या मिला?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में 1,26,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति कराने का दावा किया. उन्होंने घोषणा की कि विभाग के अलग-अलग स्तर पर भी नियुक्तियां सफलतापूर्वक की गईं हैं.
Lucknow News: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तोहफों की बौछार कर रही है. हाल ही में पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने के ऐलान के बाद अब उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों, रसोइयों और अनुदेशकों का भी मानदेय बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है. इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार के पास काफी पहले प्रस्ताव भेजा गया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में 1,26,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति कराने का दावा किया. उन्होंने घोषणा की कि विभाग के अलग-अलग स्तर पर भी नियुक्तियां सफलतापूर्वक की गईं हैं. उन्होंने बताया, ‘75 फीसदी बालिकाएं व लगभग 50 फीसदी बालक नंगे पैर स्कूल जाते थे. हमारी सरकार ने दो यूनिफॉर्म, बैग, किताब, जूता-मोजा व सर्दियों के लिए स्वेटर भी दिया.’ सरकार का दावा है कि वर्तमान में प्रदेश के 1 करोड़ 82 लाख बच्चों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
.@basicshiksha_up में 1,26,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति कराई।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति हुई।
विभाग के अलग-अलग स्तर पर भी नियुक्तियां सफलतापूर्वक की गईं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/POnOMnFcmR
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 29, 2021
उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, ‘वर्तमान में प्रदेश के अनुदेशकों को प्रतिमाह 7,000 रुपए मिलते हैं. अब प्रत्येक अंशकालिक अनुदेशक के निर्धारित मानदेय में प्रतिमाह 2,000 की वृद्धि की जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से रसोइयों को वर्ष में 2 साड़ी उपलब्ध कराया जाएगा. परिषद एप्रन व हैड कैप का रुपया सीधे इनके बैंक खाते में देने की व्यवस्था करेगी.’
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आज जन-सहभागिता के माध्यम से प्रदेश के 1,56,000 विद्यालयों में से 1,30,000 विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है. सीएम योगी ने दावा किया कि प्रदेश सरकार हर रसोइये को 5,00,000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा करवाएगा. साथ ही, उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में हम प्रतिमाह 500 रुपए की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की.
Also Read: Prayagraj News: पीएम मोदी से महिलाओं की मांग, मानदेय करें ज्यादा, अकाउंट में पैसे भेजने की हो पहल